1. Home
  2. ख़बरें

बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिल रही है ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पद के लिए उच्च योग्यताधारी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयन 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही होगा. बता दें कि भारतीय डाक ने 2,582 पद के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak Recruitment) की भर्तियां निकाली हैं.

कंचन मौर्य
Indian Post office

भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन पद के लिए उच्च योग्यताधारी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन चयन 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही होगा. बता दें कि भारतीय डाक ने 2,582 पद के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak Recruitment) की भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 11 दिसंबर, 2020 तक ही जारी रहेगी. 

India Post Recruitment 2020 के लिए पदों का विवरण

भारतीय डाक ने  शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. 

India Post Recruitment 2020 के लिए आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, तो वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना 12 नवंबर से की जाएगी. खास बात यह है कि अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष रूप से विकलांग उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

Govt

India Post Recruitment 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा का पास होना ज़रूरी है.

  • दसवीं कक्षा में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय में पास होना ज़रूरी है.

  • इसके साथ ही 10 वीं तक स्थानीय भाषा का अध्ययन होना भी ज़रूरी है.

  • जिन उम्मीदवारों ने पहले प्रयास में 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास की होगी, उन्हें चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी.

  • इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.

India Post Recruitment 2020 के लिए वेतन

ब्रांच पोस्ट मास्टर पद के लिए 12,000 से 14,500 रुपए का वेतन दिया जाएगा.

India Post Recruitment 2020 के लिए चयन प्रक्रिया

सबसे खास बात यह है कि उम्मीदवारों को पदों के लिए किसी भी तरह की परीक्षा या साक्षात्कार नहीं देना होगा, बल्कि उनका चयन कक्षा 10वीं के अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा.

English Summary: Indian Post has recruited for many posts of Gramin Dak Sevaks Published on: 24 November 2020, 11:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News