मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भारतीय मृदा संस्थान ने फील्ड असिस्टेंट के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा. इसके लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार अगले महीने फरवरी, 2021 में आयोजित किया जाएगा. तो आइये जानते हैं फील्ड अस्सिस्टेंट के क्या योग्यताएं होनी चाहिए और इसके लिए कैसे आवेदन करें-
फील्ड अस्सिटेंट (4 पद एससी कैटेगरी के लिए)
योग्यताएं-इसके लिए आवेदनकर्ता को एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फारेस्ट्री या अन्य प्रासंगिक विषयों में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
वेतन-15,000 प्रति माह.
परीक्षा और साक्षात्कार-2 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी.
फील्ड अस्सिटेंट-( 3 पद एसटी कैटेगरी के लिए)
योग्यताएं-एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन किया हो. साथ ही आवेदनकर्ता को आदिवासी क्षेत्रों में काम करने का अनुभव हो.
वेतन-15,000 रूपये प्रतिमाह.
परीक्षा और साक्षात्कार-2 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी.
उद्देश्य-देश के आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को भारतीय मृदा संस्थान के कार्यो के जरिए आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है.
कहां होगी पोस्टिंग (एसटी कैटेगरी)-
केवीके, बड़वानी, मध्य प्रदेश-1 पद
केवीके, बैतुल, मध्य प्रदेश- 1 पद
केवीके, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़-1 पद
नियम और शर्तें
1. पात्र उम्मीदवारों का इंटरव्यू भोपाल स्थित भारतीय मृदा संस्थान में आयोजित किया जाएगा.
2. फील्ड असिस्टेंट के लिए पुरूषों की अधिकतम उम्र 35 साल और महिलाओं की 40 होनी चाहिए.
3. यह अस्थायी भर्ती है जो प्रोजेक्ट की समाप्ति तक स्वतः समाप्त हो जाएगी. नियमतीकरण का अधिकार संस्थान के पास होगा.
4. यह पात्र उम्मीदवारों के साथ छह महीने/ एक साल के लिए अनुबंध किया जाएगा.
5. उम्मीदवारों का चयन अवशोषण या नियमितीकरण करने का अधिकार नहीं देता है.
6. संस्थान के पास चयनित अभ्यार्थियों की सेवाओं समाप्त करने का अधिकार होगा.
Share your comments