1. Home
  2. ख़बरें

आधी रात को थर्रा उठा भारत, नेपाल में ज़लज़ले से हिली धरती, तस्वीरें और वीडियो दे रहीं इस बात की गवाही

मंगलवार की आधी रात में नेपाल सहित भारत के कई इलाके भूकंप के तेज झटके से थर्रा उठे. अब इनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. ऐसे में चलिए इन्हें इस लेख में देखते हैं...

अनामिका प्रीतम
आधी रात को थर्रा उठा भारत, नेपाल में ज़लज़ले से हिली धरती
आधी रात को थर्रा उठा भारत, नेपाल में ज़लज़ले से हिली धरती

रात के अंधेरे में अचानक से नींद खुली और फिर अपने आसपास की चीजों को तेज हिलते हुए देखा तो महसूस हुआ कि ये भूकंप के तेज झटके है. इस स्थिति को कल रात में सोये ज्यादातर लोगों ने महसूस जरूर किया होगा.

the western district of Doti, Nepal
the western district of Doti, Nepal

दरअसल, मंगलवार की देर रात दोपहर 2 बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ तक की धरती कांप उठी. झटका इतना तेज था कि बेड, पंखे, अलमीरा सब हिलने लगे. लोग आधी रात में ही अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए और कुछ लोग तो डर से रातभर बाहर ही रहे. इस भूकंप का केद्र नेपाल रहा इसलिए इसका असर सबसे ज्यादा नेपाल में ही देखने को मिला. यहां सबसे तेज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. नेपाल से जानमाल की हानि की भी खबर है. खबरों के मुताबिक, नेपाल में इस भूकंप की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों से भी अधिक घर जमींदोज हो गए हैं. यहां राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को तैनात किया गया है. अभी भी यहां के लोग सहमें और डरे हुए हैं.

the western district of Doti, Nepal
the western district of Doti, Nepal

आज बुधवार की सुबह उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर से धरती हिली. यहां सुबह  6.27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्‍मोलॉजी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 36 घंटों में भारत और आसपास के इलाकों में 6 जगह भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

English Summary: India trembled in the midnight, the earth shook with rage in Nepal, giving pictures and videos testimony of this fact Published on: 09 November 2022, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News