1. Home
  2. ख़बरें

India Post Payment Bank में निकली हैं बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन कर चुके छात्र तुरंत करें अप्लाई

India Post Payment Bank में बंपर भर्ती निकाली गई है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार सभी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

मुकुल कुमार
India Post Payment Bank में बंपर भर्ती
India Post Payment Bank में बंपर भर्ती

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बिना देर किए इस खबर पर गौर करना चाहिए. दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) ने कार्यकारी पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भी उम्मीदवार इस आईपीपीबी एग्जीक्यूटिव 2023 भर्ती में रुचि रखते हैं, वे सभी डिटेल्स देखकर ऑनलाइन के माध्यम से तुरंत आवेदन कर सकते हैं. आइये जानें इस पद पर आवेदन करने वालों को किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान.

इतनी हैं भर्तियां

आईपीपीबी में कार्यकारी पद पर कुल 132 भर्तियां हैं. जिनमें से जनरल के लिए 56, ओबीसी के लिए 35, ईडब्लूएस के लिए 13, एससी के लिए 19, और एसटी के लिए 9 सीटें निर्धारित हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस है.  

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का परिचय

बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक का एक प्रभाग है. जिसे भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. यह बैंक डाक विभाग के स्वामित्व में है. इस बैंक के 6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. 19 अगस्त 2015 को, इंडिया पोस्ट को भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक चलाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ.

आईपीपीबी में कार्यकारी पद पर आवेदन करने की फीस सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीएच कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त तक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

English Summary: India Post Payment Bank IPPB Executive Recruitment 2023 Apply Online for 132 Post Published on: 31 July 2023, 01:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News