बस! अब एक ही दिन का इंतजार शेष रह गया है, फिर हम नए वित्त वर्ष में दस्तक दे चुके होंगे, जिसके बाद हमें बहुत सारे बदलावों से रूबरू होना होगा, जिनका हमारी जिंदगी में बड़ा असर पड़ेगा. वहीं, अपनी इस खास रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे ही बदलाव से रूबरू कराने जा रहे हैं. बता दें कि यह बदलाव 'आबाकारी नीति' में होने जा रहा है.
आगामी एक अप्रैल से अलग-अलग प्रदेशों की अलग-अलग 'आबकारी नीति' होने जा रही है, जिसके तहत शराब, बीयर सहित अन्य चीजों की कीमतें निर्धारित की जाती है. इस नियम के तहत दिल्ली में पहले से नए वित्त वर्ष में बिकने जा रहे शराब सहित बीयर की कीमतें निर्धारित की जा चुकी है. इस नई 'आबाकारी नीति' के तहत दिल्ली समेत उससे सटे इलाकों में शराब की कीमत में वृद्धि दर्ज की जा चुकी है.
अब यूपी में भी महंगी होगी शराब
यहां हम आपको बताते चले कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नई आबाकारी नीति के तहत आगामी एक अप्रैल से शराब की नई कीमतों में वृद्धि होने जा रही है, लेकिन इसी नीति के तहत जहां शराब की कीमत में वृद्धि की गई है, तो वहीं बीयर की कीमत में कमी कर दी गई है. यूपी में एक अप्रैल से विदेशी शराबों की कीमत में भी वृद्धि दर्ज शुरू हो जाएगी, चूंकि प्रदेश सरकार की तरफ से विदेशी शराबों की परमिट फीस को बढ़ा दिया गया है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि सरकार की आय में इजाफा किया जा सके. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने शराब खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 25 से घटाकर 21 वर्ष कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने ऐसा अपनी आय में इजाफा करने के लिए किया है, ताकि सरकार के राजस्व में वृद्धि दर्ज की जा सके.
वहीं, दिल्ली सरकार के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की कीमत में वृद्धि करने का फैसला किया है. खैर, अब योगी सरकार के इस फैसले का आगे चलकर क्या असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, फिलहाल तो यही माना जा रहा है कि इससे लोगों के मांग पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
कितनी हुई बीयर सस्ती
अब यह जान लेते हैं कि आखिर बीयर की कीमत में कितनी कमी दर्ज की गई है. नई आबाकारी नीति के मुताबिक, बीयर की कीमत में 10 से 20 रूपए की कमी दर्ज की गई है. अब ऐसे में देखना यह होगा कि सरकार के इस फैसले का बीयर का शौक रखने वाले लोगों पर क्या असर पड़ता है.
Share your comments