1. Home
  2. ख़बरें

शराब का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन ले रहें किसान

वर्तमान समय में किसानों फसलों से अच्छा उत्पादन पाने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं ऐसे में एक किसान ने अंग्रेजी शराब का इस्तेमाल कर फसलों से अच्छी पैदावार प्राप्त करने की बात कही है....

KJ Staff
liquor
Farming in india

भारत विविधताओं का देश है. यहां के किसान भी अपनी खेती अपनी विधा से करते हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि खेती करने वाले ये किसान अब फसलों में शराब का प्रयोग कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है ये मामला...

जी हां, जयपुर के शेखावटी गांव में किसान अपनी फसलों को रोगों से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं की जगह देशी या अंग्रेजी शराब का छिड़काव कर रहे हैं. इसके दो कारण है एक तो कीटनाशकों का मूल्य बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण किसान उनको खरीद नहीं पा रहें हैं और दूसरे शराब का प्रयोग करने पर फसल की ग्रोथ अच्छी हो रही है, जिससे किसानों को अधिक पैदावार मिल रही है.

हालांकि कृषि वैज्ञानिक इस प्रकार की किसी भी साइंटिफिक रिसर्च से मनाही ही कर रहें हैं, पर किसानों का तर्क है कि इससे पैदावार अच्छी हो रही है. किसानों का कहना की महज 25-30 एमएल शराब आधे बीघा खेत में छिड़कने के लिए पर्याप्त होती है. अधिकतर किसान 11 लीटर और 16 लीटर की स्प्रे मशीन में 100 एमएल तक देसी और अंग्रेजी शराब डालकर छिड़काव कर रहे हैं. 

यह खबर भी पढ़ें : हींग से कीटनाशक स्प्रे व लिक्विड फर्टिलाइजर बनाकर गार्डन को रखें हरा-भरा, जानिए इससे बनाने की पूरी विधि

जोकि किसी भी प्रकार के कीटनाशक से कहीं कम बैठती है और पैदावार भी ज्यादा देती है. जयपुर के अलावा झुंझुनू और सीकर के किसान भी देशी और अंग्रेजी शराब का प्रयोग अपने खेतों में कर रहें हैं.

English Summary: Farmers taking good production using alcohol Published on: 27 August 2017, 01:55 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News