1. Home
  2. ख़बरें

91 करोड़ रुपए लागत के 64 किमी लंबे बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का हुआ उद्घाटन

कुर्जा फांटा, बाड़मेर में आयोजित बाड़मेर - चौहटन - केलनोर के बीच 64 किलोमीटर लंबे टू लेन सड़क मार्ग के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा की मजबूती और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिहाज से नवनिर्मित सड़क को बताया मील का पत्थर

लोकेश निरवाल
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए कैलाश चौधरी
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए कैलाश चौधरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से निर्मित 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी इन विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम की श्रंखला में कुर्जा फांटा, बाड़मेर में आयोजित बाड़मेर - चौहटन - केलनोर सड़क मार्ग के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए.

इस उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी प्रवीण मेनन सहित सेना के अधिकारी, जवान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 91 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 64 किलोमीटर लम्बे टू लेन के बाड़मेर - चौहटन - केलनोर सड़क मार्ग से सीमावर्ती क्षेत्र में हमारे सुरक्षा तंत्र की मजबूती के साथ ही निश्चित रूप से आमजन को भी आवागमन सुविधा में सहूलियत मिलेगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में देश की सीमाओं की मजबूती के साथ ही देश के आंतरिक आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम तेजी से हो रहा है. हमारी सरकार की योजना अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्र को बेहतरीन परिवहन सुविधा से जोड़ने और यहां रहने वाले लोगों में विश्वास की भावना विकसित करने की है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अपनी शुरुआत से ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारें इसके लिए निरंतर काम करती रही हैं. दूर-दराज के इलाकों में सड़क, टनल और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर राष्ट्र की प्रगति में बीआरओ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वाह कर रहा है लेकिन पिछले 8 सालों में बीआरओ ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वो अपने आप में अभूतपूर्व हैं.

ये भी पढ़ें: मुनाबाव बॉर्डर पर जवानों के साथ कैलाश चौधरी ने मनाई दीपावली, बालोतरा में कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं

कैलाश चौधरी ने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होना अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. निश्चित रूप से ये सभी विकास कार्य नए भारत को विकसित राष्ट्र के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे.

English Summary: Inauguration of 64 km long Barmer-Chouhatan-Kelnor road costing Rs 91 crore Published on: 28 October 2022, 05:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News