1. Home
  2. ख़बरें

International Krishi Mela: अक्टूबर महीने में होगा इस राज्य में अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन, तकनीकों का आदान-प्रदान है इसका उद्देश्य

छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 12 देशों से कृषि क्षेत्र के विद्वान और कृषि उद्यमी शिरकत करेंगे. इस मेले का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में तकनीक का आदान-प्रदान करना है.

देवेश शर्मा
international agriculture festival
international agriculture festival

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कृषि क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे 12 देशों के कृषि विज्ञानी, कृषि उद्यमी हिस्सा लेंगे और छत्तीसगढ़ के किसानों से अपने देश की कृषि तकनीक को साझा करेंगे. यही नहीं, इस मेले के माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय किसान और युवा भी बाजार आधारित कृषिउद्यम आधारित शिक्षा के बारे में जान सकेंगे.

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि के बदलते स्वरुप पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बदलते दौर में कृषि का स्वरुप बदल चुका है, इसलिए हमारे युवा किसानों को बाजार आधारित कृषि और उद्यम आधारित शिक्षा प्राप्त करना की जरूरत है जिसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवाल का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भूसे की शॉर्टेज का पड़ेगा बटन मशरूम के उत्पादन पर असर, जानें कैसे?

इस कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग और छत्तीसगढ़ के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार देने पर दुनियाभर के कृषि विज्ञानी गहन चर्चा करेंगे, साथ ही इस आयोजन में राज्य शासन के कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ बायोटेक्नोलाजी प्रमोशन सोसायटीनाबार्डकंसल्टेटिव ग्रुप आफ इंटरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्चकृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा)एनएबीएल तथा अन्य दूसरी संस्थाएं अपने स्तर पर सहयोग करेंगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवाल के उद्घाटन सामारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत होंगे और सामापन सामारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उईके होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा की जाएगी. इसके आलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेले में 16 अक्टूबर को लोगों को संबोधित करेंगे.

गरीब देशों में खाद्य समस्या को सुलझाना है कार्यक्रम का उद्देश्य

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने  कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पश्चिमी अफ्रीका व पूर्वी एशिया के 12 देश भुखमरी की समस्या से जूझ रह हैं जिनमें सेसल्स, मेडागास्कर, केन्या, जांबिया, नाइजीरिया, युगांडा, मोजांबिक, तंजानिया, घाना, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे नाम हमारे सामने आते हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में चावल अनुसंधान में अव्वल अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस (इरी) के साथ मिलकर इन देशों में भुखमरी और खाद्य समस्या को सुलझाने के लिए  12 देशों के कृषि विज्ञानियों को चावल की उन्नत किस्म के विकास की तकनीक सिखाएंगे ताकि वहां चावल का उत्पादन बढ़ाया जा सके और लोगों को भुखमरी के गर्त से बाहर निकाला जा सके.

English Summary: In the month of october chhattisgarh government will organised international agriculture festival Published on: 11 October 2022, 11:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News