1. Home
  2. ख़बरें

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DR में 4% तक हुआ इजाफा, जानें कब से लागू होगी डीए हाइक

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारत सरकार ने जहां पहले DA में बढ़ोतरी की गई थी वहीं अब DR में भी बढ़ोतरी की गई है.

लोकेश निरवाल
Gift to central employees, DR increased by up to 4%
Gift to central employees, DR increased by up to 4%

मोदी सरकार ने त्योहारों के इस सीजन में लोगों की खुशियों को और भी अधिक बढ़ा दिया है. दिवाली आने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से अच्छी खबर आई है कि सरकार ने देश के 1 करोड़ से भी अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत देते हुए बड़ी सौगात का ऐलान किया है कि अब महंगाई राहत (DR)  में करीब 4 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीआर साल में दो बार सितंबर व मार्च के महीने में घोषित किया जाता है. इसी क्रम में भारत सरकार ने 28 सितंबर 2022 को महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला लिया था और फिर 3 अक्टूबर 2022 को ऑफ एक्सपेंडिचर ने ऑफिस मेमोरेंडम के माध्यम से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था और वहीं अब डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DOPPW) ने बताया है कि महंगाई राहत में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. यानी की अब डीआर बढ़कर 34 से 38 प्रतिशत कर दिया गया है. 

इस बात की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने 8 अक्टूबर 2022 को ऑफिस मेमोरंडम जारी करते हुए अपने ट्वीट के जरिए लोगों को दी है. जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रपति को यह फैसला लेते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि केंद्र सरकार के पेंशन धारकों/फैमिली पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR)  को 1 जुलाई 2022 से 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया जाता है.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान की 12वीं किस्त के 2000 हजार रुपये कब आयेंगे? इस नंबर पर कॉल करके जानें

इस दिन से लागू होगी डीए हाइक

DA में की गई बढ़ोतरी को सरकार की तरफ से 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. जिसके तहत कर्मचारियों को सितंबर में मिलने वाले वेतन में दो महीने का एरियर जोड़कर दिया जाएगा.

English Summary: Gift to central employees, DR increased by up to 4%, know from when DA hike will be implemented Published on: 11 October 2022, 01:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News