नई दिल्ली: आप नेता सत्येंद्र जैन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पर पार्टी पर निशाना साधा है. आप नेता को कथित मनी लांड्रिंग मामले में मई में गिरफ्तार किया गया था.
वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आज आप नेता मसाज लेते हुए दिख रहे हैं. बिना कोई देरी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने बीमार व्यक्ति का तमाशा बनाने के लिए भाजपा को ‘बेशर्मों की पार्टी’ कह डाला.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में चोट लगने और रीढ़ की हड्डी की दो सर्जरी कराने के बाद एक अस्पताल के चिकित्सकों ने सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी थी.
इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘स्पा और मसाज पार्टी’ बन गई है, उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में बंद सत्येंद्र जैन के आचरण को समझाने की चुनौती दी. उन्होंने आप वीवीआईपी कल्चर को लेकर ढोंग करने का आरोप लगाया. भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल अब कहा छिपे हैं. सत्येंद्र जैन को जेल की कोठरी में मालिश कराते हुए और आंगुतकों से मिलते हुए साफ देखा जा सकता है. जेल में वीवीआईपी कल्चर लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
If a minister can't get a foot job while in prison what's the use of being a minister?
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) November 19, 2022
Appreciate the reading and clearing files even when getting a massage in solitary confinement.
This is what Elon Musk wants Twitter employees to do, except the massage part #SatyendarJain pic.twitter.com/aD4ySe1S14
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस वीडियो को गुजरात विधानसभा चुनाव से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी का स्टंट कहा. डिप्टी सीएम ने वीडियो सामने आने के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वीडियो लीक अदालत के निर्देशों के खिलाफ है. यह वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री के कथित वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद आया है.
ये भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की मांगों को लेकर निकालेगा मार्च, 19 नवंबर को मनाएगा ‘फतह दिवस’
यह कार्रवाई उपराज्यपाल द्वारा गठित एक जांच समिति की सिफारिश पर की गई थी. सत्येंद्र जैन जेल में एक दुर्घटना में घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है. आज जारी किए गए वीडियो में कथित तौर पर सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में अपने पैर, पीठ और सिर की मालिश करते हुए दिखाया गया है. कृषि जागरण स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है.
Share your comments