1. Home
  2. ख़बरें

Farmers Insurance Update: 12 करोड़ 97 लाख की बीमा राशि पास हुई, जानिए कितने किसानों को मिली ये बीमा राशि

ज्यादातर किसानों की वर्ष 2021 में खरीफ फसल ख़राब हो गई थी, जिसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों ने बीमा भी कराया था, लेकिन कितने किसानों को कितनी मिली बीमा राशि आईए जानते हैं इस लेख में.

देवेश शर्मा
Farmers Insurance Update
Farmers Insurance Update

भारत किसानों का देश है यहाँ पर अभी भी पचास फीसद से ज्यादा लोग गाँव में रहते हैं और अपने जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर हैं और यही खेती किसानों को एक तरफ सुकून देती है तो दूसरी तरफ तकलीफ भी बहुत देती है. खेती किसानी में मौसम का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान होता है अगर मौसम सही रहता है तो किसानों की फसल खूब अच्छी होती और वहीं अगर मौसम ख़राब हुआ तो फसल में नुकसान होना तय है.

और इसी नुकसान के बारे में हम आए दिन सुनते रहते हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में मौसम ख़राब होने के चलते वर्ष 2021 में खरीफ की फसल ख़राब हो गई थी. किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बजाज आलियांज बीमा कंपनी से बीमा कराया था आज बात करेंगे उसी से जुड़े कुछ आकड़ों के बारे में..

किसानों को मिले मुआवजे से जुड़े कुछ आंकड़े:

सम्पूर्ण सवाई माधोपुर में किसानों द्वारा 3 करोड़ 57 लाख 52 हज़ार की राशि जमा कराई गई. जबकि कंपनी द्वारा 12 करोड़ 97 लाख 1000 रूपये की राशि 19,820 किसानों के खाते में जमा करायी गई.

तहसील स्तर पर जमा की गई राशि:

  • जिले की तहसीलों की बात करें तो बामनवास तहसील में किसानों द्वारा बीमा का प्रीमियम 37 लाख 25000 जमा कराया गया जबकि बीमा कंपनी द्वारा 93 लाख रूपये 1584 किसानों के खाते में जमा कराये गए. 

  • बौंली तहसील की अगर बात की जाये तो किसानों द्वारा 68 लाख बीमा प्रीमियम की राशि जमा की गई और कंपनी के द्वारा 4907000 रूपये मुआवजे  के तौर पर कुल 2443 किसानों के खाते में जमा किये गय

ये भी पढ़ें: Bihar: जल जीवन हरियाली योजना से किसानों को मिलेगी 75% की सब्सिडी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

  • चौथ का बरवाड़ा तहसील में 58 लाख 78 हज़ार की राशि किसानों ने  बीमा प्रीमियम के रूप में जमा करायी. कंपनी ने 73 लाख एक 1000 हज़ार रूपये की राशि कुल 4302 किसानों के खतों में जमा करायी गई.

  • खंडार तहसील 47 रूपये की राशि किसानों ने जमा की कंपनी के द्वारा 16 लाख रूपये का लाभ कुल 439 किसानों को दिया गया.

ये थे 2021 में हुए राजस्थान में किसानों के नुकसान और उन्हें बीमा कंपनी के द्वारा दिए गए मुआवजे के आंकड़े

English Summary: In 2021 How many farmers get benefit of pradhanmantri fasal bima yojana Published on: 21 May 2022, 01:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News