उत्तर प्रदेश के किसानों की फसलों पर मौसम की मार ना पड़े इसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि मौसम विभाग आए दिन चल रहे मौसम को देखते हुए किसानों की फसलों की सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करती है. इसी कड़ी में राज्य के मौसम विभाग ने फिलहाल के मौसम को देखते हुए किसानों के लिए जरूरी सूचना जारी की हैं.
फतेहपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, बस्ती, रायबरेली, अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, कन्नौज, हाथरस, मथुरा, आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर-ग्रामीण, कानपुर-शहरी, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, खीरी और कांशीराम नगर के किसानों के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
एडवाइजरी कुछ इस प्रकार हैं-
Rabi crop
आगामी मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे फसल को ठीक से स्टोर करें और इसे नमी से दूर रखें.
कटी हुई फसलों को अच्छी तरह से बांध देना चाहिए ताकि हवा के झोंकों से बचाया जा सके.
फसल को सूखे स्थानों/भंडारण में स्टोर करें.
ये भी पढ़ें: Advisory: हरियाणा के किसान और पशुपालकों के लिए जरूरी सूचना, IMD ने जारी की चेतावनी
Jayad crop
जायद की फसल की बुवाई के बाद उसकी अच्छी तरह से सिंचाई करें.
जायद की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक डाइक्लोरो 76% ई.सी.(pesticides diclorovaas 76% e.c) और जिनेब 75% w.p. (jineb 75% w.p) का उपयोग करना चाहिए.
Sugarcane
इस मौसम के लिए गन्ने की टॉपड्रेसिंग के रूप में 60-75 किग्रा नाइट्रोजन (130-163 किग्रा यूरिया) डालें.
Ladies Finger
भिंडी को 3 दिन बाद तोड़ लें नहीं तो वह पक जाएगी और कम उपज देगी.
बागवानी
आम, अमरूद, नींबू, अंगूर, बेर और पपीते के बागों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.
मेरठ, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुले नगर, बिजनौर, बदायूं, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, शामली, संभल और हापुड़ के किसानों के लिए मौसम विभाग ने जरूरी सूचना जारी की है.
आइये जानते हैं क्या है चेतावनी-
Wheat
गेहूँ की कटाई एवं थ्रेसिंग कार्य सुनिश्चित करें, नहीं तो गेहूँ का दाना खेत में गिर सकता है. गेहूं की फसल की कटाई के बाद बंडलों को बांध दें ताकि तेज हवाओं से इसे कोई नुकसान ना हो.
Vegetables
भिंडी, तोरी, खीरा, खरबूजा, तरबूज, करेला, लौकी और कद्दू, टमाटर, बैगन और मिर्च में हल्की सिंचाई करें.
Share your comments