1. Home
  2. ख़बरें

IFFCO Recruitment 2022: इफको में निकली ट्रेनी पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

अगर आप सरकारी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, इफको (IFFCO) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है...

मनीशा शर्मा
IIFCO
इफको ने 2022 के लिए निकाली भर्ती

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited) को इफको (IFFCO) के नाम से भी जाना जाता है. इसने भारत या विदेश में अपने उपक्रमों में कृषि स्नातक प्रशिक्षुओं (एजीटी), कानूनी प्रशिक्षु और खातों प्रशिक्षु के लिए कई भर्तियां निकाली हैं.

इफको ने भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जिसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन  कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2022 से पहले आवेदन कर दें. वरना इसके बाद से किए गये सभी आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.

भर्ती का पूरा विवरण (Full Details of Recruitment)

पद का नाम (Name of Post)

  • Agriculture Graduate Trainees or AGT (कृषि स्नातक प्रशिक्षु)

  • Trainee Accounts (एकाउंट्स ट्रेनी )

  • Trainee Legal (लीगल ट्रेनी)

इफको भर्ती 2022 के लिए  आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last date to apply for IFFCO Recruitment 2022)

  • एजीटी और एकाउंट्स ट्रेनी - 15 अप्रैल

  • लीगल ट्रेनी: 03 अप्रैल

इफको भर्ती 2022 के लिए आयु-सीमा (Age Limit for IFFCO Recruitment 2022)

  • सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु फरवरी 2022 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.

इफको भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for IFFCO Recruitment 2022)

  • सबसे पहले इफको की वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर होम पेज पर 'रिक्रूटमेंट नोटिस' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको अधिसूचना दिखाई देगी जहां आपको विभिन्न उद्घाटन (Openings) के लिए लिंक दिखाई देंगे, एजीटी भर्ती के लिए पहले लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • आवश्यकतानुसार विवरण दें और सब्मिट पर क्लिक करें.

इफको भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for IFFCO Recruitment 2022)

  • योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक कंप्यूटर आधारित ऑन-लाइन परीक्षा (preliminary Computer Based On-Line Test) के लिए उपस्थित होना होगा.

  • इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को अंतिम ऑन-लाइन टेस्ट (Final On-Line Test) के लिए बुलाया जाएगा.

  • फाइनल ऑन-लाइन टेस्ट क्वालिफाई करने वालों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए उपस्थित होना होगा.

  • एक बार क्वालिफाई होने के बाद, अंतिम चयन से पहले उम्मीदवारों की इफको के चिकित्सा मानकों (IFFCO’s medical standards )के अनुसार चिकित्सकीय जांच की जाएगी.

English Summary: IFFCO Recruitment 2022: Recruitment for trainee posts in IFFCO, apply soon Published on: 29 March 2022, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News