-
Home
-
इफको के कंटेंट सलाहकार जी.सी. श्रोत्रिया हुए सेवानिवृत्त
कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इफको की सहयोगी कंपनी इफ्को किसान संचार से सभी पूरी तरह से अवगत है. यह कंपनी देशभर के किसानों को अपनी संचार प्रणाली के माध्यम से कृषि सम्बन्धी आधुनिक तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराती है. कंपनी एप के माध्यम से, मैसेज के माध्यम से और फील्ड एक्टिविटी के जरिए किसानों को जानकारी उपलब्ध कराती रही है. लेकिन जितना जरुरी किसानों के लिए उस जानकारी को पढना जरुरी है, उतना जरुरी है उस जानकारी को डालने वाले लिए की वो जानकारी को एक बेहतर तरीके से डाले. इफको किसान संचार लिमिटेड में कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे गणेश चन्द्र श्रोत्रिया सेवानिवृत्त हो चुके है. अभी तक वो इफको किसान संचार में कंटेंट सलाहकार का पद संभल रहे थे. कंपनी के ऑफिस में सम्मान के साथ पूरे स्टाफ ने गणेश चन्द्र श्रोत्रिया को विदा किया.
कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इफको की सहयोगी कंपनी इफ्को किसान संचार से सभी पूरी तरह से अवगत है. यह कंपनी देशभर के किसानों को अपनी संचार प्रणाली के माध्यम से कृषि सम्बन्धी आधुनिक तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराती है. कंपनी एप के माध्यम से, मैसेज के माध्यम से और फील्ड एक्टिविटी के जरिए किसानों को जानकारी उपलब्ध कराती रही है. लेकिन जितना जरुरी किसानों के लिए उस जानकारी को पढना जरुरी है, उतना जरुरी है उस जानकारी को डालने वाले लिए की वो जानकारी को एक बेहतर तरीके से डाले.
इफको किसान संचार लिमिटेड में कुछ ऐसी ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे गणेश चन्द्र श्रोत्रिया सेवानिवृत्त हो चुके है. अभी तक वो इफको किसान संचार में कंटेंट सलाहकार का पद संभल रहे थे. कंपनी के ऑफिस में सम्मान के साथ पूरे स्टाफ ने गणेश चन्द्र श्रोत्रिया को विदा किया.
English Summary: iffco News Latest
Published on: 02 April 2018, 06:08 AM IST
Share your comments