वित्त मंत्रालय ने कहा कि पट्टे पर खेत देने पर जीएसटी नहीं लगेगा। खेती की जमीन को पट्टे पर देने की हालत में 18 फीसदी जीएसटी की ख़बर थी। लेकिन वित्त मंत्रालय के ऐलान के साथ ही ऐसे तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक कृषि, वानिकी और मछली पालन के लिए किसानों की ओर से भूमि पट्टे पर देने की हालत में जीएसटी लागू नहीं होगा।
आपकी जमीन का पट्टा है तो नहीं देना होगा GST...
वित्त मंत्रालय ने कहा कि पट्टे पर खेत देने पर जीएसटी नहीं लगेगा। खेती की जमीन को पट्टे पर देने की हालत में 18 फीसदी जीएसटी की ख़बर थी।
English Summary: If you have a lease of land, you must not give GST ...
Published on: 30 May 2018, 05:33 AM IST
Share your comments