केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) को लांच हुए एक साल से ऊपर का समय हो गया है. इस योजना के तहत देश के सभी किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में 6,000 रुपये दिए जाते है. यह मदद साल में तीन बार दो-दो हजार की तीन किश्त में किसानों के खातों में भेजी जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आवेदन करना पड़ता है. आवेदन के समय किसान ने जो बैंक खाता दिया है उसे आधार से लिंक करना अनिवार्य है. बिना आधार लिंक खातों में रुपये नहीं भेजे जायेंगे. इस बार देशभर के 14 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद देने का लक्ष्य रखा गया है.
आपको बता दें देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक खातों को आधार से लिंक कराने की तारीख खत्म हो चुकी है. 1 दिसंबर तक किसानों को अपना आधार बैंक खातों से लिंक करवाना था लेकिन कुछ राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघायल के किसानों के लिए अपने खाते आधार संख्या से लिंक कराने का समय 31 मार्च है. जो किसान 31 मार्च तक अपने बैंक खातों को आधार से नहीं लिंक करवाते उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा.
अभी पश्चिम बंगाल के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है क्योकी बंगाल सरकार ने अभी तक राज्य के किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार को नहीं भेजी है. इससे पहले दिल्ली के किसानों को भी इस योजना लाभ नहीं मिल रहा था लेकिन कुछ महीनों बाद दिल्ली सरकार ने किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेज दी. 31 मार्च तक जो किसान अपना पीएम-किसान खाता आधार संख्या से लिंक नहीं करवा पाएंगे, उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपये नहीं मिलेंगे.
कैसे करें आधार को अपने खाते से लिंक
सबसे पहले पीएम किसान का लाभार्थी अपने खाते से संबंधित बैंक में जाए. बैंक पहुंचकर लाभार्थी बैंक कर्मचारी से केवाईसी फार्म मागें. मिले हुए केवाईसी फार्म को भरकर जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न कर जमा कर दें. जमा करने के बाद दो दिन के अंदर आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो जाएगा. यदि लाभार्थी के पास नेट बैंकिंग है तो वहां से भी आधार लिंक किया जा सकता है.
Share your comments