1. Home
  2. ख़बरें

विदेश से आये हुए एक कीट कि पहचान

बेंगलुरु स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेस के वैज्ञानिकों ने राज्य में विदेश से आये हुए एक कीट कि पहचान कि है यह कीट मुख्य रूप से मक्के के फसल को नुक्सान पहुंचा रहा है इस किट का नाम स्पीडओपटेरा फरुजाइपेरडा है| भारत में अब से पहले इस कीट को नहीं देखा गया था| इस कीट को पहली बार मई -जून के महीने में कर्नाटक के चिकबल्लालपुर जिले में मक्के कि फसल में देखा गया था|

बेंगलुरु स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेस के वैज्ञानिकों ने राज्य में विदेश से आये हुए एक कीट कि पहचान कि है यह कीट मुख्य रूप से मक्के के फसल को नुक्सान पहुंचा रहा है इस किट  का नाम स्पीडओपटेरा फरुजाइपेरडा  है| भारत में अब से पहले इस कीट को नहीं देखा गया था| इस कीट को पहली बार मई -जून के महीने में कर्नाटक के चिकबल्लालपुर जिले में मक्के कि फसल  में  देखा गया था| यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने बताया कि इस कीटों के लार्वा को शोध के लिए लाया गया था, पर इनको रखना कठिन काम साबित हुआ क्योंकि वयस्क होने के बाद ये एक दूसरे को ही खाने लगते हैं| ऐसे कीट मुख्यतः उत्तरी अमेरिका से लेकर कनाडा. चिल्ली, अर्जेंटीना के विभिन्न हिस्से में आमतौर पर पाया जाने वाले कीट है पिछले साल दक्षिणी अफ्रीका में इस कीट का प्रकोप देखा गया था जिसके वजह से फसलों को काफी नुकसान देखना पड़ा था ऐसे भारतीय वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते इस कीट पर नियंत्रण के लिए कदम नहीं उठाये गए तो ये किसी दिन एक बढ़ी चुनौती बन कर सामने आ सकते हैं|

English Summary: Identification of an insect coming from abroad Published on: 12 September 2018, 07:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News