1. Home
  2. ख़बरें

भारत का दूसरा कृषि संस्थान सरकार द्वारा स्थापित

केंद्रीय कृषि मंत्री, राधा मोहन सिंह ने झारखंड के हजारीबाग शहर के पास गौरीकर्मा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थानों (IARI) के प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए आरोप लगाया कि पिछली UPA सरकार ने एक दूसरे IARI की स्थापना के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों की अनदेखी की.

मनीशा शर्मा

केंद्रीय कृषि मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने झारखंड के हजारीबाग शहर के पास गौरीकर्मा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली UPA सरकार ने देश में दूसरे IARI की स्थापना के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों की अनदेखी की.

कृषि मंत्री ने कहा, "जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई तो उसने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिकों की सिफारिशों पर तत्काल ध्यान दिया और बिना अधिक देरी के नई दिल्ली के बाद देश के दूसरे आईएआरआई की स्थापना को मंजूरी दी."

श्री सिंह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी घोषणाओं में नहीं बल्कि प्रदर्शन में विश्वास करते हैं. नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में दूसरे IARI की आधारशिला रखी. IARI परियोजना युवा किसानों और वैज्ञानिकों की किस्मत को बदल देगी क्योंकि उन्हें कृषि विज्ञान में बेहतर गुणवत्ता वाले शिक्षण और अनुसंधान प्राप्त होंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 200 करोड़ की लागत से बना यह संस्थान अपने कामकाज से हजारीबाग के सुदूर इलाके में पूरे पूर्वी भारत और उत्तर प्रदेश में एक कृषि क्रांति लाएगा. इससे कृषि विकास की काफी संभावनाएं होंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

इसके माध्यम से, हर साल कृषि में 159 वैज्ञानिकों को बेहतर तकनीक का प्रशिक्षण मिलेगा और 90 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. संस्थान में कृषि, पशुपालन और अनुसंधान सहित तीन संकाय भी होंगे.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और हजारीबाग के नेता जयंत सिन्हा के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा की गई परियोजनाओं ने हजारीबाग और रामगढ़ जिलों को सर्वांगीण विकास में मदद की है.

ऐसी ही कृषि सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें.

English Summary: IARI establish second agriculture institute Published on: 29 January 2019, 05:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News