1. Home
  2. ख़बरें

ऐसे करें गणतंत्र दिवस 2023 के लिए टिकट की बुकिंग

गणतन्त्र दिवस परेड के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई है. अब आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं.

रवींद्र यादव
गणतंत्र दिवस टिकट बुकिंग
गणतंत्र दिवस टिकट बुकिंग

हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन ही 1950 को भारत के संविधान को अपनाया गया था. इसलिए इस दिन से देश में गणतन्त्र की शुरुआत हुई थी. इस दिन को तब से हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.  इस 26 जनवरी भारत देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. हर वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना द्वारा नई दिल्ली के राजपथ (अब जिसे कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाता है) पर गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया जाता है. भारत सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट की सुविधा हर साल ऑफलाइन ही की जाती थी, लेकिन इस साल से भारतीय रक्षा मत्रांलय ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराई है.

टिकट बुकिंग

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड के ऑनलाइन टिकट बुकिंग की पहल की है. आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इस पोर्टल की शुरुआत इस वर्ष से की गई है.

प्रक्रिया

गणतन्त्र दिवस के टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जा कर सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और अपने पहचान पत्र की फोटो अपलोड करें. इसके बाद आप बैठने वाली जगह उत्तरी या दक्षिणी वेन्यु का चयन कर लें. इसके बाद कैप्चा भर के पेमेंट कर दें. आपका टिकट बुक हो गया है. इसके बाद दिख रहे पीडीएफ को डाऊनलोड कर लें. इसको दिखाकर आप गणतन्त्र दिवस परेड में शामिल हो सकते हैं. याद रखें प्रवेश के दौरान अपना पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं

आफलाइन टिकट

गणतन्त्र दिवस परेड के टिकटों की आफलाइन बिक्री के लिए राजधानी दिल्ली के कई सरकारी दफ्तरों के पास बूथ काउंटर भी बनाए गए हैं.  जहां पर जाकर आप अपना एक पहचान पत्र दिखाकर टिकट ले सकते हैं. बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट जारी नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी की परेड देखने के लिए यहां से खरीदें टिकट

दिल्ली में टिकट काउंटर:

सेना भवन (गेट नंबर 2)

शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)

जंतर मंतर (मुख्य द्वार)

प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)

संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस)

ध्यान रहें आप टिकट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक ही प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: how to book Republic Day 2023 tickets Published on: 12 January 2023, 04:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News