देश के किसानों को लगातार परंपरागत खेती से अलग एकीकृत बागवानी विकास मिशन से जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए खुद उद्यान विभाग (Horticulture Department) किसानों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के किसानों को केले की खेती करने के लिए उद्यान विभाग सहायता कर रहा है. ऐसे में अगर किसान इससे जुड़ते हैं, तो उन्हें परंपरागत धान व गेहूं की खेती के अतिरिक्त केले की खेती से भी लाभ मिलेगा.
भदोही के किसानों को केले की खेती से मिलेगा लाभ
यूपी के भदोही जिले के किसान एक तरफ जहां धान और गेहूं की खेती कर लाभ कमा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बागवानी फसल केला उनके लिए अतिरिक्त कमाई का जरिया बन सकता है, क्योंकि भदोही उद्यान विभाग किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन से जुड़कर केले की खेती करने के लिए अनुदान दे रहा है.
केले की खेती पर किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी?
भदोही उद्यान विभाग ने केले की खेती करने के लिए पूरे जिले भर में 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत टिशू कल्चर केला का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि भदोही उद्यान विभाग किसानों को केले की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी.
ऐसे में एक आंकड़े के मुताबिक, एक हेक्टेयर में केले की खेती करने पर लगभग एक लाख से थोड़ा ज्यादा खर्च आता है. इस तरीके से देखा जाए, तो किसानों को 40 फीसद यानी 34 हजार रुपये के लगभग सब्सिडी दी जाएगी. ये सब्सिडी किसानों को 2 सालों में दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: एक एकड़ केले की खेती से 5 लाख रूपए तक का मुनाफा, जानिए कमाई का दमदार फार्मूला
किसानों को क्या होगा लाभ?
किसान लगभग तीन हजार केले के पौधे प्रति हेक्टेयर लगा सकते हैं. ऐसे में अगर किसान सब्सिडी का लाभ लेकर केले की खेती करते हैं, तो लगभग 15 से 16 महीने बाद इसकी फसल तैयार हो जायेगी. ऐसे में किसान इसको बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके साथ ही ये पहली बार होगा, जब जिले के किसानों को केले के पौधे खरीदने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. उद्यान विभाग खुद किसानों को पौधे उपलब्ध कराएगा.
कहां से किसानों को मिलेगी सब्सिडी?
किसानों को अनुदान का लाभ लेने के लिए जिला उद्यान कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. किसानों को उद्यान विभाग प्रथम आवक-प्रथम पावक की तर्ज पर लाभ देगा.
Share your comments