1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! होली पर इन लोगों के खाते में आएंगे 38,692 रुपए, वेतन के साथ मिलेगी एक्स्ट्रा मनी

होली (Holi 2022) पर केंद्रीय कर्मचारियों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है. जी हां, आप जिस तोहफे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो उन्हें होली पर मिल सकता है. आपके खाते में मार्च की सैलरी के साथ एक्सट्रा रुपए आ सकते हैं.

कंचन मौर्य
Central employees will get extra money on Holi 2022
Central Employees will get extra money on Holi 2022

केंद्र सरकार (Central Government) होली (Holi 2022) पर अपने कर्मचारियों को एक बहुत बड़ी सौगात दे सकती है. जी हां, केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) जिस तोहफे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो उन्हें होली पर मिल सकती है.

दरअसल, केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) के लिए एक अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के खाते में मार्च की सैलरी के साथ एक्सट्रा रुपए आ सकते हैं. जी हां, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) मार्च की सैलरी के साथ में बढ़े हुए डीए (DA hike 2022) का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. इसके साथ ही पिछले 2 महीने के एरियर (DA rrears) का पैसा भी खाते में भेज सकती है.

केंद्रीय कर्मचारियों का 34 प्रतिशत बढ़ेगा डीए (DA of central employees will increase by 34 percent)

मौजूदा वक्त में सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) को 31 प्रतिशत की दर से डीए दिया जा रहा है, लेकिन इस डीए को बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया जाएगा. 

वैसे इस बढ़े हुए डीए को 1 जनवरी 2022 को लागू करना था, लेकिन अब इसे केंद्र सरकार (Central Government) मार्च में लागू कर सकती है. ऐसे में अगर इसको केंद्र सरकार (Central Government) मार्च में लागू कर देती है, तो उसका पैसा इसी महीने की सैलरी में दिया जाएगा. इसके साथ ही जनवरी और फरवरी के एरियर का पैसा भी मिलेगा.  

केंद्रीय कर्मचारियों को होली के बाद मिलेगा पैसा (Central employees will get money after Holi)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को मार्च की सैलरी के साथ नए महंगाई भत्ते का पूरा पैसा दिया जाएगा. होली के बाद कर्मचारियों को उनके पिछले 2 महीने का सारा पैसा मिल जाएगा. बता दें कि अगर आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए से 56900 रुपए के बीच में है और 34 प्रतिशत की दर से मिलने वाले डीए को कैलकुलेट किया जाए, तो आपको महंगाई भत्ता 19,346 रुपए प्रति माह मिलेगा. इसके अलावा  अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)  को 17,639 रुपए एरियर के रूप में मिल रहा है.

केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएंगे 38692 रुपए एक्सट्रा (38692 extra rupees will come in the account of central employees)

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)  के डीए में कुल 1707 रुपए का इजाफा होगा. अगर इसका सालाना आधार पर कैलकुलेशन किया जाए, तो यह करीब 20484 रुपए होगा. बता दें कि मार्च में सरकारी कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर देना है, तो इस हिसाब से खाते में 38692 रुपए में आएंगे.

इन केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में भी हुआ इजाफा (DA of these central employees also increased)

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम क्षेत्र के कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज किया गया है. इस दौरान पता चला कि कर्मचारियों को करीब 170 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा था. इसके बाद 14 प्रतिशत का इजाफा किया गया है. 

यानि अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees)  को 184 प्रतिशत की दर से डीए दिया जाएगा. केंद्र सरकार (Central Government) ने इन कर्मचारियों के डीए में 14 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. इस तरह केंद्रीय कर्मचारियों की होली खास होने वाली है.

English Summary: Holi special, Rs 38,692 extra will be transferred along with salary to government employees Published on: 03 March 2022, 12:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News