Hero MotoCorp कंपनी के बारे में तो आज के समय में बच्चा भी जानता है. सड़कों पर सबसे अधिक वाहन भी हीरो के ही दिखाई देते हैं. वहीं अगर हम बाइक व मोटरसाइकिल की बात करते हैं, तो भारतीय सबसे अधिक हीरो की ही मोटरसाइकिल को चलाना पसंद करते हैं. क्योंकि यह कंपनी अपने ग्राहकों के मुताबिक व उनके बजट के अनुसार ही अपनी सभी बाइकों को तैयार करती है.
देखा गया है कि हीरो का इंजन बाकि बाइक कंपनी के मुकाबले लंबे समय तक चलता है. इन्हीं के चलते भारतीय बाजार में इस कंपनी की दोपहिया कैटेगरी के वाहन तेजी से बिकते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हीरो कंपनी के कुछ बेहतरीन मॉडल की बाइक व उनकी कीमत की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके लिए बेहद किफायती होगी.
हीरो मोटरसाइकिलों की कीमत सूची (Hero Motorcycles Price list)
Hero Splendor : सड़कों पर सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर सबसे अधिक दिखाई देती है, क्योंकि यह कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है. दरअसल, इस बाइक की कीमत करीब 70 हजार रुपए एक्स शोरूम है.
Hero XPulse 200 4V: हीरो की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख से शुरू होकर 1.50 लाख रुपए है.
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe): इस बाइक की कीमत 60 हजार से शुरू होकर 70 हजार रुपए तक है.
हीरो सुपर स्पलेंडर (Hero Super Splendor): यह बाइक 80 हजार रुपए से लेकर 85 हजार रुपए तक है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक (Hero Splendor Plus Xtec) : बाजार में इसकी कीमत 75 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक है.
हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro): यह बाइक लुक में बेहद सुंदर है, जिसके चलते लोग इसे बहुत ही ज्यादा खरीद रहे हैं. इस बाइक की कीमत लगभग 75 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक बताई गई है.
हीरो ग्लैमर (Hero Glamor): यह 80 हजार से लेकर 85 हजार रुपए तक आती है.
हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R): इस बाइक की कीमत करीब 1.19 लाख से 1.30 लाख रुपए तक है.
ये भी पढ़ें: हीरो ने लॉन्च कर दी नई सुपर बाइक, जानें फीचर्स व कीमत
हीरो Pleasure Plus: इसकी कीमत 69 से 78 हजार तक है.
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक (Hero Super Splendor Xtec): यह बाइक 83 से 87 हजार रुपए तक है.
Share your comments