मानसून की बरसात देशभर में हो रही है. कहीं मौसम खुशनुमा बना हुआ है, तो कहीं हद से ज्यादा हुई बरसात ने लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी है. कई जगह तो बाढ़ की स्थिति है और यह बाढ़ लोगों के लिए आफत बन गई है. बाढ़ ने उड़ीसा और जम्मू कश्मीर में भारी तबाही मचा दी है.
पहाड़ी इलाकों में जारी है भारी बरसात का दौर
देश के बहुत से पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात में कहर बरपाया है . हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बरसाती नदियां उफान पर हैं. यहां तक की मनाली में कुछ लोगों के बहने की भी खबर सामने आई है.
मध्यप्रदेश में हालात है खराब
मध्यप्रदेश में छतरपुर से लेकर राजगढ़ तक बरसात का कहर जारी है. रायसेन में भी बहुत नुकसान हुआ है. पानी के तेज बहाव के कारण लोग सहमे हुए हैं और लोगों के घर भी लगातार पानी में डूबने की स्थिति में है. यहां बाढ़ के हालात को देखते हुए रायसेन में स्कूल में छुट्टियां तक कर दी गई है.
मध्यप्रदेश का सागर जिला भी बाढ़ से अछूता नहीं रहा है. सागर के किशनपुरा इलाके में दशान नदी पर बना पुल पानी में डूब गया जिसके कारण सागर से बीना तक की सड़क बंद हो गई है और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
ओडिशा में भी आसमान से बरसी आफत
ओडिशा में एक बार फिर तेज बरसात में कहर बरपाया है. राज्य के बहुत से जिले बाढ़ की चपेट में हैं. सड़कों पर 3 से 4 फिट पानी भरा है. बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है. उड़ीसा के जगतसिंहपुर और जूनागढ़ में भारी बारिश से हाती नदी उफान पर है.
राजस्थान में भी बढ़ गई है मुसीबत
अपेक्षाकृत सूखे समझे जाने वाले राजस्थान में कई इलाकों में हुई भारी बरसात ने सड़कों को पानी में डुबो दिया है या यूं कहिए कि सड़कें तालाब बन गई हैं और गलियां दरिया बन गई हैं. पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से इसे काबू करना मुश्किल हो रहा है. लिहाजा दुकानों में पानी भर गया है और लोग दुकानें बंद करके घरों की ओर बढ़ गए हूं. खस्ताहाल ड्रेनेज सिस्टम की वजह से बरसात में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इस पर मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी बरसात की चेतावनी कोढ़ में खाज का काम कर रही है.
जम्मू कश्मीर का हाल भी है बेहाल
जम्मू कश्मीर में भी भारी बरसात के चलते उज्ज नदी में कुछ लोग सैलाब में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए वायु सेना की मदद तक लेनी पड़ी. इस नदी के किनारे बने लोगों के घर भी पानी में डूब गए हैं. यहां तक कि पशु भी पानी में बहने लगे हैं. लगातार हो रहे कटाव के कारण फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: अगस्त मानसून की ठिठोली से इन राज्यों में फैली रौनक, किसानों के खेतों में छाई हरियाली
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि देशभर में भारी बरसात का दौर जारी है और बरसात लगातार आम जनता के लिए मुसीबतें उत्पन्न कर रही हैं . कहीं ड्रेनेज की समस्या के कारण बाढ़ की स्थिति बन रही है तो कहीं प्राकृतिक स्थिति भी बाढ़ के लिए सहायक सिद्ध हो रही है. कुल मिलाकर प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनने की जरूरत है ताकि जनता की मुसीबतें कम हो सके.
Share your comments