तालाबों की सेहत को सुधारने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए मध्य प्रदेश के 50 तालाबों के सैंपल दिल्ली स्थित केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भेजे गए हैं. राज्य के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि तालाबों की सेहत को सुधारने के लिए केंद्र के निर्देश पर हर जिले से दो-दो वेटलैण्ड्स चिन्हित किये गए थे. जिनके हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सैंपल दिल्ली भेज दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर में 500 वेटलैंड्स के हेल्थ कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें मध्य प्रदेश अव्वल है. इसके लिए प्रदेश के वेटलैंड्स प्राधिकरण एप्को ने 50 तालाबों के हेल्थ कार्ड बनाने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को सैंपल भेज दिये हैं. डंग ने बताया कि वेटलैंड्स हेल्थ कार्ड के जरिये तालाबों की पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय स्वास्थ्य का पता लगाया जा सकता है.
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस कार्ड की मदद से तालाबों के जल की गुणवत्ता, जलीय क्षेत्रफल, जैव-विविधता और हाइड्रोलॉजी जैसी जानकारी मिल सकेगी. इसी आधार पर इनकी एक सूची तैयार की जाएगी. इसके पहले चरण में राज्य के 120 तालाबों और वेटलैण्ड्स का हेल्थ कार्ड बनाने के लिए चयन किया गया है.
वहीं इसके लिए 50 तालाबों के हेल्थ-कार्ड बनाने के लिए नमूने भेज दिए गए है. इधर, एप्को हेल्थ-कार्ड बनाने के लिए तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्यों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.
Share your comments