हमारे देश में ज्यादातर ऐसे किसान हैं, जिनके पास खेती करने के लिए प्राप्त संसाधन भी नहीं होते हैं, इसलिए वे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अन्य दूसरे काम करने शुरू कर देते हैं. अगर आप भी एक किसान हैं और आपके पास भी खेती करने के लिए प्राप्त धन नहीं है, तो यह खबर आपके लिए हैं, प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक किसान को खेती करने के लिए एग्री लोन दे रहा है.
बैंक ने इस लोन का नाम किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन (Kisan Gold Card) रखा है. इस किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन में किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक, जैसे कि फसल के उत्पादन, कटाई के बाद, मरम्मत और रखरखाव आदि को सही से करने के लिए उनके बजट के अनुसार ऋण देती है.
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक की यह योजना सिर्फ खेती के कार्य पर ही लोन नहीं देती बल्कि यह किसानों को कृषि मशीनरी और भंडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए भी ऋण देती है.
कौन-कौन लोन ले सकता है (Who can take loan)
- यह लोन देश के किसान को दिया जाएगा. जो अपने खेत के मालिक हैं.
- कृषि से संबंधी मशीनरी खरीदने के लिए सभी किसानों को इस योजना के माध्यम से लोन दिया जाएगा.
- उत्पादन लागत और खपत, कटाई के बाद के खर्च और मरम्मत और रखरखाव के खर्च के लिए भी किसानों को लोन दिया जाएगा.
किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन के फायदे (Benefits of Kisan Gold Card-Agri Loan)
- किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन से किसानों की कई परेशानियां दूर हो सकती है.
- बड़े कृषि यंत्रों को आसानी से खरीद सकते हैं.
- इसके अलावा इस योजना में किसान का 2लाख रुपये तक का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज मिलता है.
- इसके अलावा इसमें फसल बीमा और फ्री ट्रांजैक्शन के लिए रुपे किसान प्लेटिनम डेबिट कार्ड जारी किया जाता है.
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for loan)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लोन की अवधि (loan tenure)
बैंक की तरफ से इस लोन की अवधि मात्र 5 साल तक रखी गई है. इस योजना में बैंक फाइनेंस से पैदा हुए फसल और कृषि, खेत, शहरी संपत्ति में से किसी एक को गिरवी रखना होता है.
किसान गोल्ड कार्ड-एग्री लोन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है. वहां पर आपकी हर एक परेशानी का हर उपलब्ध होगा.
Share your comments