1. Home
  2. ख़बरें

कभी देखा है आपने 1300 साल पुराना पेड़

मध्य चीन के हुनान प्रांत में विलुप्तप्राय श्रेणी का 1300 साल पुराना एक पेड़ पाया गया है. सदाबहार प्रजाति का टैक्सस चीनेंसिस पेड़ योंगझोउ शहर के शुनहुआंगशन राष्ट्रीय वन पार्क में मिला है. इसकी लंबाई 35 मीटर और गोलाई 2.2 मीटर है. इसके अगल-बगल दो और छोटे पेड़ हैं. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, इन तीनों ही पेड़ों को स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर तरीके से संरक्षित कर रखा है. ऐसा माना जाता है

मध्य चीन के हुनान प्रांत में विलुप्तप्राय श्रेणी का 1300 साल पुराना एक पेड़ पाया गया है. सदाबहार प्रजाति का टैक्सस चीनेंसिस पेड़ योंगझोउ शहर के शुनहुआंगशन राष्ट्रीय वन पार्क में मिला है. इसकी लंबाई 35 मीटर और गोलाई 2.2 मीटर है. इसके अगल-बगल दो और छोटे पेड़ हैं. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, इन तीनों ही पेड़ों को स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर तरीके से संरक्षित कर रखा है. ऐसा माना जाता है कि टैक्सस चीनेंसिस एक विलुप्तप्राय पौधा है, जो 25 लाख वर्षों से अस्तित्व में है. इससे कुछ बीज निकलते हैं. ये पौधा केवल गर्म और गीले जगहों पर ही होता है. इन पेड़ों से टैक्सोल प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में इनकी कटाई होने लगी। टैक्सोल का इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. अत्यधिक कटाई के कारण इनकी संख्या इतनी कम हो गई कि ये प्रजाति विलुप्तप्राय श्रेणी में आ गई है.

English Summary: Have you ever seen 1300 years old tree Published on: 06 October 2018, 01:01 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News