आज तक आपने बुलेटप्रूफ कार के बारे सुना और देखा होगा, लेकिन शायद आपने अभी तक बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर नहीं देखा होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर कैसे बनाया जा सकता है और किसी किसान के खेत में बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर का क्या काम होगा? मगर एक किसान ने बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर बनाया है और यह पूरी तरह से सच है.
जी हां, दरअसल, हरियाणा के सोनीपत जिले के खुरमपुर गांव के किसान ने बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर बनवाया है. इसको बनवाने में लगभग 5 लाख रुपए की लागत लगी है. अब आप के मन में सवाल उठ रहा होगा कि ट्रैक्टर को खेती-बाड़ी में उपयोग किया जा है, लेकिन किसान को आखिरकार ऐसी क्या ज़रूरत पड़ गई है कि उसने अपने लिए बुलेटप्रूफ टैक्ट्रर बनावाया है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों के बीच यमुना नदी से सटी जमीन को लेकर काफी मतभेद चल रहा है. इन दोनों राज्यों के किसान पानी पर अधिकारों को लेकर आमने-सामने हैं, इसलिए हरियाणा के किसान ने अपने लिए बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर बनवाया है, ताकि अगर भविष्य में कभी संघर्ष की स्थिति बनी, तो इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा सके.
बता दें कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा, दोनों राज्यों के किसानों में अक्सर भिड़ंत होती रहती है. इस दौरान कई बार गोलियां भी चल जाती हैं. इस विवाद को लेकर कई बड़ी घटना भी हुई हैं, जिसमें किसानों की मौत तक हो चुकी है. इस यमुना विवाद को सालों बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार समस्या को हल नहीं निकाल पाई है.
बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर की खासियत
यह ट्रैक्टर न सिर्फ बुलेटप्रूफ है, बल्कि इसमें एसी और सीसीटीवी भी लगाया गया है. इस ट्रैक्टर पर लाठी-डंडों का असर नहीं होगा, साथ ही गोलियां भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगी.
Share your comments