1. Home
  2. ख़बरें

Good News: किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम सैनी ने 5 लाख से अधिक किसानों के लिए जारी किया ₹ 525 करोड़ का बोनस

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को राज्य के 5,20,000 किसानों के लिए 525 करोड़ रुपये के बोनस की पहली किस्त जारी की.

KJ Staff
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को राज्य के 5,20,000 किसानों के लिए 525 करोड़ रुपये के बोनस की पहली किस्त जारी की. गौरतलब है कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून में कमी के कारण सभी खरीफ फसलों के लिए 2,000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस दिया जा रहा है. सीएम सैनी ने कहा कि एक-दो दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार (सरकारी) पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले सभी किसानों के खाते में प्रति एकड़ 2,000 रुपये ट्रांसफर करेगी."

इस दौरान उन्होंने राज्य के आठ जिलों में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक खोलने की भी घोषणा की. ये जिले हैं- पंचकूला, कैथल, करनाल, हिसार, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और यमुनानगर. साथ ही, उन्होंने उन सभी दूध उत्पादक किसानों को बीमा कवर के तहत शामिल करने की घोषणा की, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है. 

फसल नुकसान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले साल की तुलना में इस साल काफी कम बारिश हुई है, जिससे समग्र फसल उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा, "इन चुनौतियों को कम करने के लिए सरकार ने चालू खरीफ सीजन के दौरान सभी फसलों के लिए किसानों को 2,000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस देने का फैसला किया है."

इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कम मानसून के कारण फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 2,000 रुपये प्रति एकड़ का बोनस देने को मंजूरी दी थी. बोनस सभी प्रकार की फसलों पर लागू होगा, जिसमें फल, फूल और सब्जियां शामिल हैं. यह पहल एक एकड़ या उससे कम ज़मीन वाले छोटे किसानों को भी सहायता देने के लिए बनाई गई है.

इसके अलावा, कैबिनेट ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 10 और फसलों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनमें रागी, सोयाबीन, ज्वार और मूंग शामिल हैं. राज्य सरकार पहले से ही 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है.

उन्होंने कहा कि इन फसलों के लिए एमएसपी का दायरा बढ़ाने का उद्देश्य बाजार मूल्यों को स्थिर करना, किसानों के लिए निरंतर आय सुनिश्चित करना और विविध फसलों की खेती को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, उन्होंने नहरी पानी की सिंचाई पर बकाया शुल्क माफ करने की भी घोषणा की.

कुरुक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार शीघ्र ही 36,000 रिक्त पदों को भरेगी, इसके अलावा युवाओं को योग्यता के आधार पर 1.44 लाख नौकरियां पहले ही प्रदान की जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हरियाणा में नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

English Summary: Haryana CM Nayab Singh Saini releases bonus of Rs 525 crore for more than 5 lakh farmers Published on: 16 August 2024, 03:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News