विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हरित सेवा मिशन द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथी कृषि जागरण के संस्थापक एवं प्रधान-संपादक, एम सी डोमिनिक थे. समारोह चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में किया गया, जहां पर एम सी डोमिनिक ने रिबन काटकर समारोह का उद्घाटन किया.
इस समारोह के प्रायोजक KPDK बिल्डटेक के अध्यक्ष एम के गुप्ता थे और समारोह में हरित सेवा मिशन के अध्यक्ष आर के गुप्ता, सचिव संजय श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आचार्य संतोष दुबे, संयुक्त सचिव डॉ. डी के शर्मा, और सहयोगी अंजु अग्रवाल और अनिल गुप्ता मौजूद रहे.
कृषि जागरण का सहयोग
हरित सेवा मिशन की ओर से कहा गया कि “आज का दिन पर्यावरण बचाने को समर्पित है, कृषि जागरण किसानों के साथ के लिए समर्पित है, तो हम सब देश और पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करते है. डोमिनिक जी का 25 वर्ष का समर्पण कृषि समाज में किसानों के लिए और पर्यावरण के लिए समर्पित रहा है, हमारा सौभाग्य है कि लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए हरित सेवा और कृषि जागरण के सहयोग से पौधों को वितरित किया है,”
छोट स्तर पर करें काम
तो वहीं कृषि जागरण के संस्थापक एम सी डोमिनिक ने कहा कि छोटे-छोटे लेवल पर इसी तरह काम करने से हम पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दे सकते हैं, जरुरी नहीं कि बड़े स्तर पर काम करने से कुछ बदलाव हो. हम अपने आस-पास के क्षेत्रों में पौधें लगाकर हरियाली पैदा करके जो बदलाव देखेंगे वो बहुत महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़े : World Environment Day : क्यों मनाया जाना चाहिए विश्व पर्यावरण दिवस?
बता दें कि हरित सेवा मिशन एक गैर लाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य तकनीक/डेटा विज्ञान का उपयोग करते हुए, भारत में सामाजिक प्रभाव स्थान के बारे में विशाल जानकारी को व्यवस्थित और विश्लेषण करना है ताकि इस क्षेत्र में लोगों और संगठनों को तुरंत सूचित निर्णय लेने में मदद मिल सके, और इनका लक्ष्य पहले से मौजूद लाखों सामाजिक प्रभाव पहलों को उपयोगी और उपभोज्य
Share your comments