1. Home
  2. ख़बरें

गेहूं के बाद चायपत्ती के निर्यात पर मंडराता संकट, विदेशियों ने लौटाई भारत की चाय

भारत द्वारा विदेशों में निर्यात की गयी चाय को कीटनाशक की अधिक मात्रा होने के चलते वापस कर दिया गया है और साथ ही कुछ घरेलू व्यापारियों ने भी इस चाय को लेने से मना कर दिया है.

देवेश शर्मा
Many countries reject indian tea.
Many countries reject indian tea.

भारत की चाय इन दिनों सुर्ख़ियों में है. इसके पीछे की वजह विदेशी और घरेलू बाज़ार में चाय का रिजेक्ट होना बताया जा रहा है. दरअसल भारत के द्वारा कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाय का निर्यात किया गया था लेकिन खरीदारों ने कीटनाशकों और रसायनों की मात्रा तय सीमा से अधिक होने के कारण भारतीय चाय की पहली ही खेप को वापस लौटा दिया है. जिसके चलते अब भारत में पैदा होने वाली चीजों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

भारतीय चाय निर्यातक संघ (आईटीईए) के अध्यक्ष का बयान

अध्यक्ष अंशुमान कनोरिया ने चाय के निर्यात को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते कहा कि  देश में बेची जाने वाली चाय भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के मानदंडों के अनुरुप होनी चाहिए लेकिन अधिकांश खरीदार जो चाय खरीद रहे हैं उसमें रासायनिक सामग्री असमान्य रुप से अधिक है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या खाली पेट ग्रीन टी पीना चाहिए या नहीं, पढ़िए इस सवाल का जवाब.

जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में चाय को रिजेक्ट कर दिया गया है और साथ ही अधिकांश यूरोपीय संघ के मानकों का पालन करते हैं जो कि  एफएसएसएआई के नियमों से अधिक कठोर हैं. लेकिन इस सबके बावजूद हम अपने तय लक्ष्य को हासिल करेंगे.

चाय के  निर्यात को लेकर भारत का लक्ष्य

सरकार द्वारा दी गयी जानकरी के अनुसार 2021 में भारत ने 19.59 करोड़ किलो चाय का निर्यात किया था. पिछले साल इसके प्रमुख खरीदार स्वतंत्र कॉमनवेल्थ देश और ईरान थे. इस साल बोर्ड का लक्ष्य 30 करोड़ किलो चाय का निर्यात करना है.

चाय निर्यातकों से मिली शिकायतें

प्रेस में उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस मुद्दे पर चाय पैकरों और निर्यातकों की ओर से कई  शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है कि FSSAI  के नियमों का पालन होना चाहिए.

English Summary: Crisis on export of tea leaves after wheat Published on: 05 June 2022, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News