देशभर में मोदी सरकार के अभियान (Modi government campaign) के कारण हर घर तिरंगा लहरा रहा है, जिसके चलते देश के हर घर, स्कूल और ऑफिसों में तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा है. सरकार के इस अभियान का हिस्सा कृषि जागरण भी बना हुआ है, जो अपने ऑफिस में अतिथियों के साथ प्रतिदिन तिरंगा “राष्ट्रीय ध्वज” (National flag) फहरा रहा है.
इस अभियान के चलते कृषि जागरण की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी ने मिलकर ऑफिस की छत पर तिरंगा फहराया.
आपको बता दें कि कृषि जागरण की टीम (Krishi Jagran team) ने आज यानी 13 अगस्त 2022 शनिवार को सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम जारी रखते हुए तिरंगा फहराया. इस समारोह में मुख्य अतिथि सोमानी सीड्स के प्रबंध निदेशक केवी सोमानी भी शामिल थे. जिन्होंने कृषि जागरण टीम के साथ मिलकर ऑफिस की छत पर तिरंगा फहराया.
यह पल सभी के लिए गर्व और खुशी का पल था. इस कार्यक्रम के दौरान सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा हुई. तिरंगा फहराने के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और आजादी के नारे भी लगाए. कार्यक्रम में एमसी डोमिनिक, निदेशक शायनी डोमिनिक और साथ ही कृषि जागरण के सभी कर्मचारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि केवी सोमानी ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर संक्षिप्त भाषण दिया.
ये भी पढ़ें : दिलों में जोश भर देने वाले ऐसे 12 नारे, जो सेनानियों के बलिदान को याद करवाएंगे
दूसरी ओर कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक ने भी इस शुभ मौके पर कहा कि यह एक यादगार पल होगा.
Share your comments