हर घर तिरंगा अभियान ने जोर पकड़ लिया है. देश में हर कोई इस अभियान में बड़ चढकर हिस्सा ले रहा है. लोगों के इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए हर घर तिरंगा सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि यह गाना आपके अंदर देशभक्ति का जब्जा और बढ़ा देगा. गाने में भारत के विविधता को भी प्रदर्शित किया गया है.
हर घर तिरंगा गाना (Har Ghar Tiranaga Song)
आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए एक देशभक्ति गान जारी किया है. 4 मिनट 22 सेकेंट के गाने में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू, पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज, एमसी मैरी कॉम, स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा, पीवी सिद्धू सहित और अन्य कई भारतीय एथलीट शामिल हैं. एथलीटों के अलावा, गाने में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, प्रभास, अनुष्का शर्मा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं.
गाने में कृषि खेल, मिसाइल लॉच, सेना से लेकर हमारे देश की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता तक भारत की भावना, ताकत और विविधता को प्रदर्शित किया गया है. वीडियो के अंत में, पीएम मोदी ने अपने करिश्माई व्यक्तित्व के साथ इसकी शोभा बढ़ाई है. आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, सोनू निगम और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है.
संस्कृति मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "हर घर तिरंगा ... घर घर तिरंगा ... हमारे तिरंगे को इस मधुर सलामी के साथ मनाएं, हमारे राष्ट्र के रूप में हमारे सामूहिक गौरव और एकता का प्रतीक है. #हर घर तिरंगा, #आजादी का अमृत महोत्सव.
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga: कृषि जागरण में Bicycle Man नीरज प्रजापति ने की शिरकत, टीम में दिखा देशभक्ति का जज्बा
Har Ghar Tiranga...Ghar Ghar Tiranga...
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) August 3, 2022
Celebrate our Tiranga with this melodious salute to our Tricolour , the symbol of our collective Pride & Unity as our Nation completes 75 years of independence 🇮🇳#HarGharTiranga #AmritMahotsav pic.twitter.com/ECISkROddI
हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga)
'हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को उत्साह के साथ मनाने व प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि वे 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'तिरंगा' का उपयोग करके 'हर घर तिरंगा' अभियान को एक जन अभियान के रूप में बदल दें.
Share your comments