केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी प्रवास पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी यहां साबरकांठा जिले के क्षेत्र में आने वाली विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं.
कैलाश चौधरी पिछले काफी समय से यहां डेरा डाले हुए हैं तथा लगातार मारवाड़ी एवं राजस्थानी प्रवासी समाज के बीच पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क कर माहौल बना रहे हैं. दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर 1 दिसंबर बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारी एवं सफलता को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी काफी सक्रिय हैं. बुधवार को उन्होंने सभा स्थल पहुंचकर मंच एवं पंडाल सहित तैयारियों का जायजा लिया तथा वहां कार्यरत कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात के चुनाव में यहां की जागरूक जनता के लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दो दशक में कराया गया सर्वांगीण विकास ही मुद्दा है. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात की रग-रग से वाकिफ हैं, वे यहां की समस्याओं और विकास को लेकर भविष्य की संभावनाओं से संकल्पबद्ध हैं. निश्चित रूप से उनकी जनसभा से साबरकांठा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं में नए उत्साह का संचार होगा तथा सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी यहां केवल चुनावी मौसम में ही दर्शन देते हैं तथा इन दोनों पार्टियों का यहां कोई वजूद नहीं है. आम आदमी पार्टी केवल यहां अपनी मौजूदगी एवं कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उनका ना कोई जनाधार है ना ही भाजपा से मुकाबला. भाजपा केवल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर पूरी ताकत एवं उत्साह के साथ चुनाव लड़ रही है. 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम से यह बात फिर जगजाहिर हो जाएगी कि गुजरात की जनता केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को ही अपना विकल्प मानती है.
Share your comments