1. Home
  2. ख़बरें

GST Side Effects: अमूल ने दूध से बने प्रोडक्ट्स की बढ़ाई कीमत, जानिए क्या हुआ महंगा

Amul Price Hike: सरकार ने पहली बार दूध से बने पैक्ड प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में शामिल किया है. ऐसे में अब दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध,छाछ, पनीर, लस्सी सबके दाम बढ़ गए हैं.

अनामिका प्रीतम
GST Side Effects
GST Side Effects

देश में आम आदमी पर महंगाई (Inflation) की मार दिन पर दिन और बढ़ती जा रही है. 18 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने फैसला लेते हुए जरूरत की तमाम चीजों पर जीएसटी (GST) की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है.

ये पहली बार है कि जब डिब्बाबंद दूध से बने प्रोडक्ट दही, लस्सी, पनीर, फ्लेवर्ड दूध,छाछ जैसे उत्पादों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि अब तक इन चीजों पर लगने वाली जीएसटी में छूट मिलती थी.

इसका असर अब आम आदमी की जेब पर भी पड़ने लगा है. जी हां देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी (Amul Dairy) ने अपने प्रोडक्टस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अमूल ने ये फैसला डिब्बाबंद डेयरी उत्पाद पर 5 फीसदी जीएसटी लागू किए जाने के बाद लिया है. अमूल के नए रेट सोमवार यानी 25 जुलाई से लागू हो जाएंगे. ऐसे में अब अमूल के पैक्ड दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध,छाछ सहित मिल्क प्रोडक्ट्स के नए रेट क्या है आइये जानते हैं.

जाने,अमूल के मिल्क प्रोडक्ट के नए दाम

अमूल ने दही के 200 ग्राम कप की कीमत में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके साथ ही अब ये 21 रुपये में मिलेगा. वहीं, दही का 400 ग्राम वाला कप अब 40 रुपये की जगह 42 रुपये में बिकेगा. इसके साथ ही अमूल का एक किलो का दही का पैकेट अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा. वहीं अमूल के 170ml के लस्सी के दाम में अब 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. अब इसकी कीमत 10 रुपये की जगह 11 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें: New GST Rule : आटा, ब्रांडेड पनीर, दही, शहद से लेकर पैकेज्ड फूड होगा महंगा! पढ़े पूरी खबर

अमूल ने सबसे पहले अपने प्रोडक्ट के रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अमूल के अलावा देश की अन्य 6 कंपनियों ने भी दूध से बने डिब्बाबंद उत्पादों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है.

English Summary: GST Side Effects: Amul increased the price of milk products, know what became expensive Published on: 19 July 2022, 06:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News