1. Home
  2. ख़बरें

सावधान! सब्जियों की फसलों को इस वजह से हो रहा भारी नुकसान, आप भी हो जाएं सतर्क

किसानों की स्थिति कभी स्थिर नहीं रहती है. वह रात दिन मेहनत कर खेती करते हैं, लेकिन उन्हें कभी अपनी मेहनत का फल मीठा नहीं मिलता है. कभी मौसम की मार फसलों को बर्बाद कर देती हैं, तो कभी बाज़ार में फसलों के गिरते दाम परेशान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है.

स्वाति राव
Rajesthan Crop Damage
Rajesthan Crop Damage

किसानों की स्थिति कभी स्थिर नहीं रहती है. वह रात दिन मेहनत कर खेती करते हैं, लेकिन उन्हें कभी अपनी मेहनत का फल मीठा नहीं मिलता है. कभी मौसम की मार फसलों को बर्बाद कर देती हैं, तो कभी बाज़ार में फसलों के गिरते दाम परेशान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है.

दरअसल,  यहां शीत लहर व कड़ाके की ठण्ड ने सब्जी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान (Heavy Damage To Other Crops Including Vegetables ) पहुँचाया है. बता दें कि बदलते मौसम ने किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. राजस्थान के सीकर, शेखावटी इलाके धोद और लोसल इलाके में 2 दिन से चल रही शीतलहर व कड़ाके ठंड की वजह से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई है. ऐसे में किसान अपनी फसलों की बर्बादी (Crop Failure) देख काफी परेशान हैं. 

ठंड से फसलों को होगा नुकसान (Crops Will Be Damaged Due To Cold)

किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड से सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है. इस कारण खेतों में सिंचाई के लिए डाले गए पाइप लाइन में बर्फ जमने की जानकारी मिली है. वहीं टमाटर, मटर, बैंगन, धनिया, आदि अन्य फसलों में पाला लगने लगा है.

ये भी पढ़ें: किसानों को न हो कभी बाढ़, सूखा जैसी कोई परेशानी, इसलिए उठाया था ये कदम, लेकिन अब..

हालात यह हैं कि सुबह के समय पत्तों पर जमी बर्फ पिघलने से नुकसान दिखाई देने लगा है. दोपहर की धूप लगने के बाद भी पत्ते मुरझाने लगे हैं.

कृषि विभाग का आंकड़ा (Agriculture Department Data)

जिले में लगातार दूसरे दिन तक खेतों में बर्फ जमने से सब्जियों में नुकसान का स्तर और बढ़ गया है. कृषि विभाग के मोटे आंकलन को देखा जाए, तो कई जगह अगेती फसलों में नुकसान का प्रतिशत 7 से 50 प्रतिशत तक है. इसके साथ ही गेंहू और जौ को छोडकऱ सभी फसलों की गुणवत्ता प्रभावित हो गई है. फिलहाल, नुकसान का सही आंकड़ा मौसम खुलने के बाद ही लगाया जा सकेगा.

English Summary: growing cold caused damage to other crops including vegetables, farmers were upset Published on: 22 December 2021, 04:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News