1. Home
  2. ख़बरें

जानिए, कैसे उन सभी लोगों का मुंह बंद हो गया, जो कह रहे थे कि कृषि कानून से MSP पर खरीद बंद हो जाएगी!

बतौर पाठक जब आपकी निगाहें उपरोक्त शीर्षक पर गई होगी, तो एकाएक आप विचारों के सैलाब में सराबोर हो गए होंगे. निसंदेह, आपका विचारों के सैलाब में सराबोर होना वाजिब भी है, वो भी खासकर ऐसे समय में जब कई किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून लागू से ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ खत्म हो जाएगा. सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीद को बंद कर देगी, लेकिन खाद विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े इस बात को सिरे से खारिज करते हुए नजर आ रहे हैं.

सचिन कुमार
Wheat Purchasing
Wheat Purchasing

बतौर पाठक जब आपकी निगाहें उपरोक्त शीर्षक पर गई होगी, तो एकाएक आप विचारों के सैलाब में सराबोर हो गए होंगे. निसंदेह, आपका विचारों के सैलाब में सराबोर होना वाजिब भी है, वो भी खासकर ऐसे समय में जब कई किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून लागू से ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ खत्म हो जाएगा. सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीद को बंद कर देगी, लेकिन खाद विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े इस बात को सिरे से खारिज करते हुए नजर आ रहे हैं. खाद विभाग के आंकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि कृषि कानून के लागू होने के बाद भी ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर अनाजों की बिक्री बंद नहीं होगी  और ना ही मंडी व्यवस्था बंद होगी. सरकार की तरफ से ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर किसानों की फसलों को खरीदना जारी रहेगा. 

जरा डालिए इन आंकड़ों पर नजर

बतौर किसान आप इस बात से अवगत होकर हर्षित होंगे कि इस वर्ष सरकार ने ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर इतनी मात्रा में अनाजों की खरीद की है, जिससे सरकार के सारे पूर्ववर्ती रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. इस वर्ष मोदी सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 427.36 लाख मिट्रिक टन अनाज की खरीद की गई है और अभी तो कई राज्यों में खरीद का सिलसिला जारी है. 

विगत वर्ष केंद्र सरकार की तरफ से कुल 398.58 लाख टन अनाजों की खरीद की गई थी. अभी कुछ राज्यों में 30 जून तो कुछ राज्यों में 30 जुलाई तक एमएसपी पर अनाजों की खरीद जारी रहेगी. बहरहाल, अभी तक के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों को खरीद कर अपने पूर्ववर्ती कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 2012-2013 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीद 382 लाख टन गेहूं की खरीद की थी. बता दें कि विगत एक अप्रैल से एमएसपी पर गेहूं की खरीद जारी है. वहीं, यास तूफान को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के 15 जिलों में गेहूं की खरीद को स्थगित कर दिया है. दो दिनों के बाद यहां गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी.

माफी मांगे ये लोग

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि ऐसे सभी लोगों को सरकार समेत किसानों से माफी मांगी चाहिए, जो लगातार अपनी सियासत चमकाने के लिए यह कहते नहीं थक रहे थे कि इन कृषि कानून से अनाजों की एमएसपी पर खरीद बंद हो जाएगी. यह लोग किसानों को भरमाने के लिए यहां तक कर रहे थे कि सरकार इन कानूनों के लागू होने के बाद एमएसपी को ही खत्म कर देगी. मगर, खाद विभाग के यह आंकड़े इस बात की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त हैं कि सरकार की ऐसी कोई भी मंशा नहीं है. अब ऐसे लोगों को सरकार से माफी मांगनी चाहिए.

पंजाब को मिलता है सर्वाधिक लाभ

पंजाब शुरू से ही कृषि कानून आंदोलन का प्रणेता के रूप में दिखा है. आखिर हो भी क्यों न, चूंकि एमएसपी पर अनाजों की खरीद का सर्वाधिक लाभ इसी राज्य को मिलता है, जिसकी वजह से यह कृषि कानून का अगुवाई कर रहा है, मगर खाद विभाग के यह आंकड़े एमएसपी के खत्म करने की बात को सिरे से खारिज करते हुए नजर आ रहे हैं.

English Summary: Govt made a big record on purchasing the wheat on MSP Published on: 28 May 2021, 01:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News