केंद्र सरकार व राज्य सरकार आए दिन खेती-बाड़ी को और आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए कई योजनाएं लेकर आती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार किसानों को एक नई सुविधा देने जा रही है. हरियाणा सरकार हरी खाद को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ढैंचा बीज उपलब्ध करवा रही है, वो भी मात्र 20 फीसदी पैसे में.
ढैंचा बीज पर मिलेगा किसानों को 80 फीसदी अनुदान(Farmers will get 80 percent subsidy on Dhencha seed)
हरियाणा सरकार ने खरीफ 2022 के दौरान जमीन की सेहत सुधारने के लिए ढैंचा बीज वितरण करने का निर्णय लिया है. इस पर किसानों को एक हजार क्विंटल ढैंचा बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने 35,000 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण का लक्ष्य रखा है. लेकिन सवाल ये है कि किसान इसका लाभ कैसे और कहां से ले? तो चलिए जानते है इसके आवेदन की आखिरी तारीख क्या है और आप इसका लाभ कहां से व कैसे ले सकते हैं...
ये भी पढ़ें:मुफ्त बीज और हरी खाद की हुई शानदार पहल, अब किसानों की खुलेगी तिज़ोरी
आवेदन की आखिरी तिथि क्या है?(What is the last date of application?)
किसान पहले ढैंचा बीज के लिए 25 मार्च तक ही आवेदन कर सकते थे लेकिन अब इसकी आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब आप 4 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा.
कहां से करें आवेदन?(From where to apply?)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इसके लिए एग्री हरियाणा पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक किसान 4 अप्रैल तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन कर ले. इसके बाद आपको ये बीज हरियाणा बीज विकास निगम के सभी बिक्री केन्द्रों से 80 फीसदी के अनुदान पर मिल जायेगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
बता दें कि इसके द्वारा एक किसान को एक एकड़ के लिए 12 किग्रा बीज ही मिलेगा. वही आप अधिकतम 10 एकड़ भूमि के लिए बीज अनुदान पर ले सकते है. इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी या कृषि कार्यालय से आप संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments