1. Home
  2. ख़बरें

भारत को विश्व की फूड बास्केट बनाने में जुटी सरकार: कृषि मंत्री शिवराज चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोर दिया कि सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो आयात पर निर्भरता कम करें और किसानों को अधिक लाभ प्रदान करें.

लोकेश निरवाल
सरकार भारत को विश्व की फूड बास्केट बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ रही: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
सरकार भारत को विश्व की फूड बास्केट बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ रही: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत की कृषि क्षेत्र अन्य देशों से मजबूत है. इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार सदा प्रयासरत है. कृषि क्षेत्र के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्वता को जताते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत को विश्व की फूड बास्केट बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने यह बात पूणे स्थित गोखले राजनीति एवं अर्थशास्त्र संस्थान (एईआरसी) के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन के दौरान कही. चौहान ने कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला.

कृषि क्षेत्र में शोध का विस्तार जरूरी

चौहान ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े शोध सिर्फ लैब तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि किसानों तक पहुंचने चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि वैज्ञानिक और किसान मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में कई योजनाओं पर काम कर रही है ताकि किसानों को आधुनिक तकनीक और नए समाधान उपलब्ध कराए जा सकें.

प्राकृतिक खेती और भंडारण क्षमता पर जोर

कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को समय की मांग बताया और कीटनाशकों के अनियंत्रित प्रयोग को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्कि उत्पादन में भी वेल्यू एडिशन करती है. उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है.

किसानों के उत्पादों के लिए नई योजना

चौहान ने कहा कि किसानों के उत्पादों को दूर-दराज के बाजारों तक पहुंचाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर नई योजना पर काम कर रही हैं. इससे किसानों को अपने उत्पादों का सही मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.

भाषा की बाधा को दूर करने की पहल

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां केवल अंग्रेजी तक सीमित न रहें, बल्कि भारत की विभिन्न भाषाओं में भी प्रकाशित हों. इससे लैब टू लैंड की दूरी को कम करने में मदद मिलेगी.

नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2024 को नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ करेंगे. चौहान ने बताया कि इस परियोजना से देश के बाढ़ और सूखा प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिलेगी. इस परियोजना का उद्देश्य अधिक पानी वाले क्षेत्रों से कम पानी वाले क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना है.

किसानों के लिए अन्य पहल

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने बताया कि सरकार ने पिछले साल 1.94 मीट्रिक टन सब्सिडी किसानों को प्रदान की है. साथ ही, किसानों को महाजन के पास जाने की जरूरत न पड़े, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है. 2014 से 2024 के बीच सरकार ने कई फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देकर किसानों को राहत प्रदान की है.

English Summary: government working towards making India food basket world agriculture minister shivraj chauhan latest news Published on: 23 December 2024, 04:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News