जहां एक तरफ बढ़ती महंगाई आम जनता के लिए मुसीबत बन रही है, तो वहीँ किसानों को भी खाद्य वस्तु के आयातों को लेकर भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए एक अहम कदम उठाया है.
बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक अरहर दाल और उड़द दाल के आयात को मुक्त श्रेणी में रखने का फैसला लिया है. सरकार का मानना है कि इस फैसले से किसानों और आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
क्या होता है मुक्त श्रेणी (What Is Free Range)
मुक्त श्रेणी से तात्पर्य है कि अरहर दाल और उड़द दाल के आयात पर कोई टैक्स भुगतान नहीं लगेगा. यानि अब किसान अरहर और उड़द दाल का आयात आसानी से कर सकेंगे. इन दलों के आयात पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
सरकार द्वारा जारी बयान (Statement Issued By The Government)
एक अधिकारिक बैठक के दौरान सरकार ने इन दालों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने हेतु एक मुक्त श्रेणी का फैसला लिया है. सरकार के अनुसार, इस नीतिगत उपाय को संबधित विभागों और संगठनों द्वारा सुविधाजनक उपाय और इसके कार्यान्वयन की बारीकी से निगरानी के साथ पूरा सहयोग दिया गया है.
इसे पढ़ें - बड़ी खबर! किसानों को लगा झटका, दाल की कीमतों में हुई 3% की गिरावट
पिछले साल भी ‘मुक्त श्रेणी’ में थी ये दालें (Last Year Also These Pulses Were In 'Free Category')
घरेलू आपूर्ति बढ़ाने एवं बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने हेतु सरकार ने पिछले साल यानि 15 मई, 2021 से अरहर, उड़द और मूंग के आयात को ‘मुक्त श्रेणी’ में ही डालने का फैसला लिया था, जो कि 31 अक्टूबर, 2021 तक वैध कर दिया गया था. मगर इसके पश्चात मूंग दाल को मुक्त श्रेणी से हटा दिया गया था.
वर्तमान समय में दालों के दाम (Price Of Pulses At Present)
मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 मार्च 2022 तक अरहर दाल के एक किलोग्राम की खुदरा कीमत 102.99 रुपये थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 105.46 रुपए प्रति किलो से 2.4 प्रतिशत कीमत कम पाई जा रही है. इसके अलावा उड़द दाल की बात करें, तो 1 किलोग्राम उड़द दाल की खुदरा कीमत 104.3 रुपये प्रति किलो थी, जो पिछले साल के मुकाबले 108.22 रुपये प्रति किलो से 3.62 फीसदी कम है.
Share your comments