आजकल किसान भाई अधिक आय अर्जित करने हेतु पारंपरिक फसलों की खेती के साथ ही बागवानी भी कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य यही है कि उनकी आय में इजाफ़ा हो सकें, सरकार वर्ष २०२२ तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए नए फैसले ले रही है. इस लेख में पढ़ें अरूणाचल प्रदेश सरकार के उस फैसले के बारे में जिसके अन्तर्गत किसान भाइयों के लिए ३०० करोड़ रूपए का प्लान तैयार किया है. सरकार के इस फैसले के बारे में विस्तार से जानिएं .
अरूणाचल प्रदेश की पेमा खाड़ू सरकार ने बागवानी क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ३०० करोड़ रूपए का बजट तैयार किया है. प्रदेश सरकार की तरफ से बागवानी क्षेत्र से जुड़े किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ६० करोड़ रूपए का बजट भी आवंटित किया गया है.
Share your comments