झारखंड सरकार की तरफ से किसानों को बहुत जल्द ही एक खास तोहफा मिल सकता है. राज्य के किसानों को जल्द ही बीज और खाद की खरीद पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसानों को बीज और खाद खरीदना और सरल होगा. इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा. बता दें कि अभी तक किसानों को बीज और खाद पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है.
कृषि विभाग के मुताबिक...
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. इन हालातों को देखकर बीज और खाद पर सब्सिडी देने की तैयारी की जा रही है, ताकि किसानों को अतिरिक्त भार न झेलना पड़ें. कृषि मंत्री की मानें, तो किसानों को खरीफ फसल से पहले यह लाभ मिल जाएगा. इस संबंध में तेजी से काम किया जा रहा है.
बिचौलियों पर कसी जाएगी लगाम
बीज-खाद के आवंटन के दौरान बिचौलियों पर भी लगाम कसी जाएगी. बता दें कि जिन वितरकों के पास लाइसेंस हैं, केवल वहीं इसकी बिक्री की जाएगी. इस तरह किसानों को सरकारी लाभ मिल पाएगा. इसके अलावा उत्तम गुणवत्ता वाले बीज भी प्राप्त हो पाएंगे.
15 मई से बीज देने की है तैयारी
अच्छी खबर है कि राज्य के किसानों को 15 मई से बीज देने की तैयारी की जा रही है. बीज वितरण के लिए टेंडर भी निकाल चुके हैं. बताया जा रहा है कि सरकार की कैबिनेट में सब्सिडी का प्रस्ताव पास होते ही कंपनी चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस वक्त सभी फैसले किसानों के हित में लिए जा रहे हैं, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल पाए और उन्हें किसी तरह की आर्थिक हानि न झेलनी पड़े.
धान की खेती करने वाले किसानों को होगा लाभ
यहां किसान सबसे ज्यादा धान की खेती करते हैं. राज्य में 15 लाख हेक्टेयर भूमि में खेती की जाती है, जिसमें लगभग 1.40 लाख किसान धान की खेती करते हैं.
सब्सिडी से किसानों को मिलेगी राहत
किसानों को बीज और खाद में 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल जाए, तो किसानों को खेती में बहुत राहत मिल पाएगा. खास बात है कि इस तरह किसान को केसीसी लोन नहीं लेना पड़ेगा. वैसे कोरोना और लॉकडाउन के बीच किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त भी भेजी गई है. बता दें कि इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 15 लाख किसान उठा रहे हैं.
Share your comments