1. Home
  2. ख़बरें

Government Mushroom Farming Training Centre: ICAR से लें मशरूम का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण

मशरूम की खेती करने के लिए सही जानकारी का होना बहुत जरूरी है. इसलिए सरकारी संस्थान लोगों को मशरूम का प्रशिक्षण देते रहते हैं ताकि वो इसकी अच्छी पैदावार कर सकें.

रुक्मणी चौरसिया
Mushroom Farming Training
Mushroom Farming Training

मशरूम की खेती (Mushroom Farming) पर हिमाचल प्रदेश के आईसीएआर-डीएमआर (सोलन) ने उद्यमियोंकिसानों व अन्य लोगों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अवेलेबल हैं.

मशरूम प्रशिक्षण ट्रेनिंग कैलेंडर 2022 (Mushroom Training Training Calendar 2022)

किसानों के लिए मशरूम ट्रेनिंग का प्रशिक्षण 7 दिन के लिए चलाया जाएगा.

दिन- 06 से 12 अगस्त

शुल्क- 15000 प्रति प्रशिक्षु

ट्रेनर: डॉ सतीश कुमार और डॉ. अनुपम बरही 

छोटे/सीमांत किसानों/उत्पादकों के लिए मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण (ऑफलाइन) 6 दिन चलाया जाएगा.

दिन- 12 से 17 सितंबर

शुल्क: 7500 प्रति प्रशिक्षु

ट्रेनर: डॉ. अनिल कुमार और डॉ श्वेता बिजला 

मशरूम की खेती प्रौद्योगिकी पर अगला प्रशिक्षण (ऑनलाइन) 5 दिन चलाया जाएगा.

दिन- 26 से 30 सितंबर

शुल्क- 3000 प्रति प्रशिक्षु

ट्रेनर- डॉ. बी. एल. अत्रीक और डॉ. ए. दत्तात्रेय

स्पॉन मशरूम प्रशिक्षण कैलेंडर 2022-23 (Spawn Mushroom Training Calendar 2022-23)

मशरूम स्पॉन उत्पादन प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण (ऑफलाइन) निम्नलिखित महीनों में 3 चलाया जाएगा.

28 से 30 जुलाई

25 से 27 अगस्त

19 से 21 सितंबर

13 से 15 अक्टूबर

17 से 19 नवंबर

15 से 17 दिसंबर

19 से 21 जनवरी 2023

23 से 25 फरवरी 2023

16 से 18 मार्च 2023

सभी का ट्रेनिंग शुल्क- 3000 प्रति प्रशिक्षु

ट्रेनर- डॉ. वी.पी. शर्माडॉ. अनिल कुमारजीत राम और पारुल वर्मा

आवेदन और भुगतान कैसे करें (How to apply and pay)

यदि आप मशरूम की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और इसमें इच्छुक हैं तो आप अधिक जानकारी https://dmrsolan.icar.gov.in/html/trainingcalender.html ले सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक कर आप नीचे जाएंगे तो आपको भुगतान और आवेदन करने का माध्यम दोनों दिखेगा. इसमें स्टेप्स दिए गए हैं. जिसको आपको फॉलो करना होगा. 

English Summary: Government Mushroom Farming Training Center: Take online and offline training of mushrooms from ICAR Published on: 24 July 2022, 05:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News