1. Home
  2. ख़बरें

अंत्योदय अन्न योजना: इस महीने गेहूं,चावल के साथ मिलेगेंगी अन्य कई चीज़ें, जानिए क्या है ख़बर

हमारे देश में आज भी उन लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो खुद का जीवनयापन करने में असक्षम है. रोजो-रोटी तक के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है.

प्राची वत्स
Refind Oil.
Refind Oil.

अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana 2021)

हमारे देश में आज भी उन लोगों की संख्या काफी ज्यादा है जो खुद का जीवनयापन करने में असक्षम है. रोजो-रोटी तक के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना का आरंभ किया है.

अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा. इसके माध्यम से लाभार्थी 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल शामिल है प्राप्त कर पाएंगे. लाभार्थी गेहूं ₹2 प्रति किलोग्राम और धान ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं. इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं. जिनकी आय का कोई स्थिर साधन नहीं है या फिर वह बहुत गरीब है. वहीँ इस योजना में सरकार ने अपनी तरफ से गरीबों की मदद करने हेतु इसमें कुछ बदलाव किये हैं. आइये जानते हैं क्या है वह बदलाव:

कोरोना काल में ख़ास कर प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानियों को देखते हुए सरकार ने राशन वितरण में कई बदलाव किये. जनता को किसी तरह की को समस्या और खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए अंत्योदय कार्ड धारकों को इस माह राशन कार्ड पर गेहूं और चावल के साथ दाल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और आयोडीन नमक भी फ्री मिलेगा. आपको बता दें 12 से 20 दिसंबर तक वितरण किया जाएगा.आगरा के जिला पूर्ति अधिकारी संजीव सिंह का कहना है कि प्रत्येक कार्ड पर एक किलोग्राम दाल (चना साबुत), एक लीटर रिफाइंड ऑयल और एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक दिया जाएगा. इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेहूं और 15 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.

वहीं पात्र गृहस्थियों को प्रति यूनिट तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल दिया जाएगा. दाल, रिफाइंड ऑयल और आयोडाइज्ड नमक की मांग के अनुरूप करीब 60 फीसदी आपूर्ति जिले में हो चुकी है. नेफेड की ओर से आपूर्ति की जा रही है. जिले में 7.44 लाख कार्ड धारकों को योजना के तहत लाभ दिया जाना है. वहीं, 30.80 लाख यूनिटें हैं. रोस्टर के हिसाब से राशन का वितरण किया जाएगा.

100 कार्ड धारकों को लिखित रूप से किया जाएगा आमंत्रित

राशन वितरण अभियान के पहले दिन राशन दुकानों को सजाया जाना है. मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष नगर पंचायत, सभासद व ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया जाना है. वहीं, प्रत्येक राशन दुकान पर पहले दिन 100 कार्ड धारकों को लिखित रूप से आमंत्रित करना है. 

ये भी पढ़ें: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सिर्फ 7,500 रुपए में दे रही है, 22,500 रुपए का सोलर सिस्टम

पैकिंग पर होगा इनका चित्र

पैकिंग के लिए दाल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व नमक दिया जाएगा. वहीँ किये गए पैकिंग पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चित्र भी बना होगा. योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश शासन स्तर से अधिकारियों को दिए गए हैं.

धारकों को इसका पूरा लाभ मिल सके इसका ध्यान केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा रखा जा रहा है.  जिससे कार्ड धारक योजना के लाभ से वंचित न रह जाएं.

English Summary: Government made changes in Antyodaya Anna Yojana Published on: 13 December 2021, 11:23 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News