नौकरी की तलाश में भटक रहें युवाओं के लिए आज हम एक ऐसी खबर लेकर आए हैं. जिससे अब आपको ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल देश के 5 बेहतरीन विभागों में बंपर आवेदन मांगे गए हैं.
भारतीय रेलवे
सेट्रल रेलवे ने शिक्षक पदों पर आवेदम मांगे हैं. जिसमें टीजीटी, पीजीटी व पीआरटी के कुल 22 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी तथा उम्मीदवार का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर डीआरएम कार्यालय भुसावल में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग
इंजीनिरयों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियरों, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2022 से शुरू हो रहे हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 32,810 रुपए से 1,24,150 रुपए मासिक वेजन दिया जाएगा.
नीति आयोग
भारत सरकार के अधीन नीति आयोग में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के कुल 28 पदों आवेदन मांगे गए हैं. बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर आधारित है. इन पदों 80,000 से 1,45,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है.
नाबार्ड
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development, NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के कुल 177 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन 15 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है. चयनित उम्मीदवारों को 32000 रुपए मासित वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: BPSC Prelims 2022: बिहार प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इंडियन कोस्ट गार्ड
इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं व 12वीं पास युवाओं के लिए नविक और यंत्रिक के कुल 322 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2022 है. चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए तक वेतन दिया जाएगा.
Share your comments