1. Home
  2. ख़बरें

BPSC Prelims 2022: बिहार प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बीपीएससी 2022 की प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी कर छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, क्योंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है.

देवेश शर्मा
बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

तमाम विवादों के बाद बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने आज यानी 20 सितंबर 2022 को 67वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (67th BPSC) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा कर दी है.

ख़बरों के मुताबिक, इस बार 67th BPSC में 6 लाख से भी अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठने वाले हैं. हाल ही में BPSC ने 21 सितंबर को परीक्षा का ऐलान किया था, लेकिन बीच में UPSC परीक्षा होने के कारण डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. उम्मीदवार BPSC के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा .

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! SBI Bank के ग्राहकों का मोबाइल बैंकिंग यूज करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, जानें इस सर्विस की पूरी डिटेल

67 वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Exam) 30 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

बीपीएससी की 67वीं भर्ती अभियान के तहत राज्य भर के विभिन्न सरकारी विभागों में 807 पदों को भरा जाएगा. इस परीक्षा में 6 लाख से भी अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा के पैटर्न की अगर बात की जाए, तो उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, हिस्ट्री, जनरल साइंस, भगोल, इंडियन इकोनॉमी और इंडियन पॉलिटी सहित अन्य विषयों से कुल 150 अंको के सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें(How to download admit card)

  • सबसे पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

    •  अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट लेकर संभाल कर रखें.  

English Summary: Bihar lok seva aayog relese the admit card of bpsc prelims 2022 Published on: 20 September 2022, 06:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News