सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह समय सबसे अच्छा है. दरअसल इस समय बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई सरकारी विभागों में नौकरी निकली हैं. इसके लिए आप अपनी इच्छा के अनुसार झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश अन्य कई राज्यों में आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि किन-किन विभागों में किस पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं...
मध्य प्रदेश में भर्ती (Recruitment in Madhya Pradesh)
मध्य प्रदेश में योग्य उम्मीदवारों के लिए बीमा चिकित्सा अधिकारी (IMO) और सहायक सर्जन के पद के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से लेकर 11 सितंबर 2022 तक जारी रहेंगी. इसके लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी में NCC स्पेशल एंट्री स्कीम में भर्ती
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के लिए इंडियन आर्मी ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक रहेगी. आर्मी की इस भर्ती के लिए आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी (UP Police Constable Vacancy)
उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका मिलने वाला है. दरअसल यूपी पुलिस में बहुत जल्द 26000 से अधिक कांस्टेबल पद के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए युवा का बस 12वीं पास होना चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
पटना एम्स में 173 पद पर निकली भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences), पटना ने भी इस समय अपने खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. पटना एम्स में आवेदक 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
Share your comments