1. Home
  2. ख़बरें

किसान ध्यान दें, अब 31 जुलाई तक करा सकते हैं पीएम किसान योजना की E-KYC, जानें पूरी ख़बर

PM किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि PM किसान योजना में e- KYC कराने की तारीख को 31 जुलाई कर दिया है. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.

देवेश शर्मा

PM किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि PM किसान योजना में  e- KYC  कराने की तारीख को  31 जुलाई कर दिया है. पहले इसकी अंतिम तारीख 31 मई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.लेकिन अब अगर इस तारीख से पहले किसी किसान ने e- KYC नहीं करायी, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मलेगा.

घर से भी कर सकते हैं E-KYC

किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसान दो तरीकों से e- KYC  करा सकते हैं. एक तो अपने पास के किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं या फिर घर बैठे आसानी से अपने फ़ोन से ऑनलाइन भी कर सकते हैं. मगर घर से e- KYC करने के लिए कुछ चीज़ें होना जरुरी है जैसे आधार कार्ड और उससे लिंक फ़ोन नंबर. फ़ोन नंबर का चालू होना बहुत जरुरी है, क्योंकि इस पर otp आता है,  जिसे भरने के बाद ही e- KYC की प्रक्रिया पूरी होगी.

घर से E-KYC करने की पूरी प्रक्रिया

  • E-KYC करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • उसके बाद e- KYC का दिया गया विकल्प चुनें.

  • चुने गए विकल्प में अपने आधार नंबर और आधार से लिंक फ़ोन नंबर को भरें.

  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आयेगा.

  • अंत में आपको इस OTP को सही जगह पर भरना होगा और आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

स्टेट्स चेक करने की पूरी प्रक्रिया

अगर आपने इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर आसनी से स्टेट्स चेक कर सकते हैं.  स्टेट्स चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Helpline Number: नहीं आयी 11वीं क़िस्त तो करें इस नंबर पर कॉल, नए किसानों को भी मिला जुड़ने का मौका.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट खुलने के बाद कौने में दी गईं तीन बिन्दियों पर जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें.

  • सबसे अंत में आपको GET Reportपर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने आपके गाँव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.

English Summary: government extend last of pm kisan yojna e-kyc. Published on: 07 June 2022, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News