पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. पीएनबी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के बेहतर फायदे के लिए एक ख़ास सुविधा पेश की है, जो ग्राहकों के लिए मुनाफेदार साबित हो रही है. अगर आपका अकाउंट भी पीएनबी बैंक में है, तो आप भी जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
अक्सर ग्राहकों को पैसों की जरुरत पड़ जाती है और जरुरत के वक़्त पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता है. ग्राहकों की इस तरह की समस्याओं का समाधान करने के लिए पीएनबी ने इंस्टा लोन की सुविधा पेश की है. इसके तहत ग्राहकों को करीब 8 लाख रुपए का लोन जरुरत के वक़्त प्राप्त हो सकता है. पीएनबी के इंस्टा लोन का लाभ उठाने के लिए क्या करना चाहिए, इसके लिए आपको नीचे कुछ दी गये टिप्स को फौलो करना होगा.
पीएनबी इंस्टा लोन लेने के लिए क्या करना होगा (What To Do To Take PNB Insta Loan)
पीएनबी इंस्टा लोन लेने के लिए ग्राहकों को पीएनबी की अधिकारिक लिंक instaloans.pnbindia.in पर आवेदन करना होगा. इस लिंक पर आपको लोन लेने की पूरी प्रक्रिया प्राप्त हो जाएगी. इसके अलावा आपको यह लोन अपने पर्सनल फ़ोन से भी मिल जाएगा. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरना है. इसके बाद आपको आासनी से लोन (Loan) मिल जाएगा.
इसे पढ़ें - खुशखबरी: PNB दे रहा है घर खरीदने के लिए 90 प्रतिशत लोन, जानिए क्या है ये ऑफर
पीएनबी इंस्टा लोन का लाभ कौन ले सकता है (Who Can Avail PNB Insta Loan)
-
पीएनबी इंस्टा लोन का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जो ग्राहक केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू में कार्यरत हैं.
-
इंस्टा लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है. इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है.
-
यह सुविधा ग्राहकों के लिए बैंक की तरफ से 24*7 उपलब्ध रहती है.
-
इसके तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक का लोन मिलता है
-
इसमें प्रोसेसिंग फीस जीरो है.
-
इंस्टा लोन जरिये ग्राहक दो तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जैसे पर्सनल लोन एवं दूसरा ई-मुद्रा लोन.
Share your comments