गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए किसानों को अब कहीं आने जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वह घर बैठे ही गेहूं की खरीद (Purchase Of Wheat) कर सकते हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने वाली है, जिसमें समर्थन मूल्य पर कुछ बदलाव किये गये हैं.
बता दें कि सेंधवा में फरवरी माह के पहले सप्ताह से गेहूं की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) शुरू होने जा रही है. जिसमें किसान गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए अब घर बैठे अपने फ़ोन से फसल का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. किसान अपनी फसल को अपने समय अनुसार उसको बेच सकते हैं. पहले किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए सरकार द्वारा एसएमएस मिलता था, फिर तय तारीख पर ही फसल बेचनी पड़ती था, लेकिन अब किसानों की सुविधाओं और उनके हित के लिए एसएमएस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. अब किसान अपनी सुविधा अनुसार उपज बेचने के लिए तारीख व समय चुन सकेंगे.
5 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन (You Can Register Till March 5)
मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी माह के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले पंजीयन की आखरी तारीख 5 मार्च 2022 रहेगी. जिसमें किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल उप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर करवा सकते हैं.
इसे पढ़ें - मध्य प्रदेश में पहली बार होगी काले गेहूं की खेती
किसानों को पैसा उनके सीधे बैंक के खाते में आयेगा. जिन किसानों के खाते उनके आधार से जुड़े होंगे, उनको खरीदी का पैसा सीधा उनके खाते में भेज दिया जायेगा. इसलिए जिन किसानों के खाते आधार से नहीं जुड़े हैं, उन्हें जोडऩा होगा, अन्यथा किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पंजीयन के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required For Registration)
-
आधारकार्ड
-
बैंक पासबुक
-
पहचान पत्र के रूप में किसान की आईडी या फिर पेनकार्ड
-
वनाधिकार पट्टाधिकारी किसान के पट्टे की फोटोकॉपी.
-
लीज पर खेती करने वाले किसान का लीज अनुबंध
Share your comments