यूपी सरकार अपने कर्मचारियों को एक बार फिर से तोहफा देने जा रही है, अगले तीन से चार महीना में राज्य कर्मचारियों के वेतन में तीन बार वृद्धि की जाएगी. जनवरी 2022 का महंगाई भत्ता जिसमें केंद्र ने डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी, लेकिन राज्य कर्मचारियों के लिए इसे लागू नहीं किया गया था, संभावना है कि जनवरी का डीए जुलाई में मिल सकता है. दूसरा, सालाना बढ़ने वाला वेतन जो कि जुलाई में बढ़ सकता है और तीसरा जुलाई के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
पेंशन धारकों को भी मिलेगा इससे लाभ (Pension holders will also get benefit)
बता दें कि यूपी राज्य के कर्मचारियों के साथ रिटायर्ड कर्मियों को भी दो महंगाई भत्ते का फायदा मिलना तय है. राज्य में करीब 16 लाख कर्मचारी है जो राज्य सरकार के अधिन कार्य कर रहे हैं, तो वहीं करीब 12 लाख रिटायर्ड कर्मी हैं. जिन्हें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने में ही जनवरी 2022 के डीए का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को दे दिया था.
मगर राज्य के कर्मचारीयों को इसका लाभ आने वाले जुलाई महीने में मिलने के आसार है. सूत्रों की मानें तो वित्त विभाग ने जनवरी 2022 में बढ़ने वाले तीन फीसदी डीए व डीआर की फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी है. 22 जून तक मुख्यमंत्री ने इस फाइल को स्वीकृत कर दिया तो इसका भुगतान इसी महीने के वेतन के साथ हो जाएगा, अन्यथा जुलाई के वेतन के साथ यह मिलेगा.
5 फीसदी तक होगा डीए में इजाफा (DA will increase 5%)
आपको बता दें कि अप्रैल और मई में महंगाई दर बढ़ी है. लेबर ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक इन दो महीनों में कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स के मुताबिक महंगाई दर 4.6 फीसदी है.
यह भी पढ़े : E-Cycle Subsidy: ई-साइकिल पर मिलेगी 7 हजार रुपये तक सब्सिडी, जानिए क्या है पात्रता
जून माह में महंगाई इंडेक्स और बढ़ने की आशंका है. ऐसा होने पर जुलाई 2022 में डीए/डीआर की दर 5 फीसदी तक जा सकती है. आंकड़ों की माने तो साल 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब DA में इतना उछाल देखने को मिलेगा. बता दें कि अभी महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत दिया जाता है.
Share your comments